बिहार में Prohibition Constable के पदों पर चल रही है भर्ती, इस Sarkari Naukri के लिए ये है अंतिम तिथि
सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल, बिहार (Central Selection Board Of Constable, Bihar) ने कुछ समय पहले प्रोहिबिशन कॉन्सटेबल के पदों पर भर्तियां निकाली थी. इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 13 सितंबर 2022. अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर दें.
पटना. बिहार में रोजगार को लेकर राजनीतिक माहौल गरम है. लेकिन इस बीच सरकार ने कई विभागों में नियुक्ति के लिए आवेदन जारी किया है. सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल, बिहार (Central Selection Board Of Constable, Bihar) ने कुछ समय पहले प्रोहिबिशन कॉन्सटेबल के पदों पर भर्तियां निकाली थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब कुछ ही दिन अप्लाई करने की लास्ट डेट है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों, वे जल्द से जल्द अप्लाई कर दें.
ऐसे करें अप्लाई
सीएसबीसी, बिहार के प्रोहिबिशन कॉन्सटेबल पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाना होगा. आवेदन 13 अगस्त 2022 से चल रहे हैं और इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 13 सितंबर 2022. अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 76 पद भरे जाएंगे. वहीं, इन पदों के लिए एज लिमिट की बात है तो इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
इन पदों के लिए जनरल, बीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपए है. जबकि आरक्षित श्रेणी, महिला उम्मीदवार और थर्ड जेंडर के लिए शुल्क 180 रुपए तय किया गया है. कैंडिडेट्स का सेलेक्शन दो चरणों की परीक्षा के बाद होगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जो 100 अंकों की होगी. इसके बाद फिजिकल एबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. किसी भी बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.