पटना: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन के सर्वे के लिए 10,101 पदों पर बहाली के लिए जारी विज्ञापन को रद्द कर दिया है. निदेशक भू अभिलेख एवं परिमाप जय सिंह ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया.
बिहार में चल रहे विशेष सर्वेक्षण के लिए बीते 17 अक्तूबर को सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन और लिपिक की संविदा पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. अब इन पदों पर बीसीइसीइ नये सिरे से विज्ञापन जारी कर परीक्षा के जरिये बहाली करेगा.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार विशेष सर्वेक्षण के लिए सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन और लिपिक की बहाली की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर दिया है. संविदा के इन पदों पर नियुक्ति की जिम्मेदारी अब बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद को दी गयी है. पर्षद प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर चयन करेगा. अभी तक मेरिट के आधार पर बहाली हो रही थी. इस बदलाव के कारण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन और लिपिक के 10101 पदों पर होने वाली बहाली का विज्ञापन रद्द कर इसका जिम्मा बीसीइसीइ को सौंप दिया है.
जय सिंह ने बताया कि भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन और लिपिक की संविदा पर बहाली के लिये प्रकाशित विज्ञापन संख्या 05/2022 , 06/2022 , 07 / 2022 एवं विज्ञापन संख्या 08 / 2022 को रद्द किया जाता है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा. इस विज्ञापन के शर्तों के अनुरूप योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
लिपिक के 744 पद
विशेष सर्वेक्षण पदाधिकारी 355
विशेष सर्वेक्षण अमीन 8244
विशेष सर्वेक्षण कानूनगो 758