बिहार के विश्वविद्यालयों में गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती, रिक्तियों की सूचना पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश

अधिकतर विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों ने अपने पोर्टल पर रिक्तियां अपलोड नहीं की हैं. केवल दो विश्वविद्यालयों ने यह रिक्तियां अपलोड की हैं. अधिकांश विश्वविद्यालयों ने फिर से आईडी पासवर्ड देने का आग्रह विभाग से किया. उन्हें आइडी पासवर्ड दिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2023 2:00 AM

बिहार के सभी विश्वविद्यालयों एवं संबंधित अंगीभूत कॉलेजों में गैर शैक्षणिक तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के नियुक्ति के संदर्भ में एक उच्च स्तरीय बैठक विकास भवन स्थित सचिवालय में हुई. इसमें उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने विश्वविद्यालयों से कहा कि इस संदर्भ में बनाये गये सरकार पोर्टल पर निम्न और उच्च वर्गीय लिपिक, सहायक, प्रयोगशाला कर्मी, पुस्तकालयों में वर्ग 3 के कर्मियों यथा सहायक पुस्तकाध्यक्ष, पुस्तकालय सहायक आदि के सृजित पद एवं उसके विरुद्ध रिक्तियों की जानकारी जल्दी से जल्दी अपलोड करें.

कॉलेजों ने अपने पोर्टल पर रिक्तियां अपलोड नहीं की हैं

बैठक में बताया गया कि अधिकतर विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों ने अपने पोर्टल पर रिक्तियां अपलोड नहीं की हैं. केवल दो विश्वविद्यालयों ने यह रिक्तियां अपलोड की हैं. अधिकांश विश्वविद्यालयों ने फिर से आईडी पासवर्ड देने का आग्रह विभाग से किया. उन्हें आइडी पासवर्ड दिये गये. इस दौरान सुझाव दिया गया कि विभाग अपने स्तर से वर्तमान समय के अनुसार सभी विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में एक साथ शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पद स्वीकृत करें.

स्वीकृत पदों का मूल्यांकन नहीं हो पा रहा

कुल सचिवों ने बताया कि स्वीकृत पदों की तुलना में काफी कम सृजित किये गये हैं. उप निदेशक दीपक कुमार सिंह ने नये फारमेट के आधार पर तृतीय वर्ग के रिक्त पदों को पोर्टल पर अपलोड कर हार्ड कॉपी विभाग को समर्पित करने को कहा. उन्होंने साफ किया कि विश्वविद्यालयों ने अब तक स्वीकृत पदों की साक्ष्य के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किये हैं. इसलिए उनका सही से मूल्यांकन नहीं हो पा रहा है. बैठक में विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुल सचिव मौजूद रहे.

Also Read: IIT पटना ने अमेरिका के एप्लाइड मैटेरियल्स के साथ किया एमओयू, सेमी कंडक्टर इंडस्ट्री को मिलेगा बढ़ावा

Next Article

Exit mobile version