विवि-कॉलेजों में थर्ड ग्रेड कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द, शिक्षा ने किया तीन विशेष पोर्टलों का उद्घाटन
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में गैर शैक्षणिक कर्मियों के तमाम पद खाली हैं. इन पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. शिक्षा विभाग ने सभी विवि से रिक्तियों की संख्या मांगी है.
पटना. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में गैर शैक्षणिक कर्मियों के तमाम पद खाली हैं. इन पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. शिक्षा विभाग ने सभी विवि से रिक्तियों की संख्या मांगी है.
भविष्य में इस तरह की नियुक्तियों के लिए अलग से आयोग गठित किया जायेगा. फिलहाल इस तरह की नियुक्तियां कर्मचारी चयन आयोग या अन्य आयोगों के जरिये की जायेंगी. इस संबंध में औपचारिक निर्णय जल्द लिया जायेगा.
शिक्षा मंत्री मंगलवार को मदन मोहन झा स्मृति सभागार में उच्च शिक्षा सेवा से संबंधित जुड़े तीन विशेष पोर्टलों के उद्घाटन के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. ये पोर्टल विवि व कॉलेजों में तृतीय श्रेणी के शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति, कॉलेजों के संबंधन और संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के सहायक अनुदान की स्वीकृति से संबंधित हैं.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से कॉलेजों को संबंधन देने से अनुदान बांटने तक में पारदर्शिता आयेगी. समूची कवायद ऑनलाइन होगी. उन्होंने सभी विवि के कुलपतियों को दो टूक कहा कि विभिन्न विश्वविद्यालयों में पहले हुई तमाम विवादित नियुक्तियों की सूचनाएं मिली हैं. अब ऐसी नियुक्तियां किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए.
शिक्षा विभाग ने एक आधिकारिक पत्र जारी कर बता दिया है कि विवि को तृतीय श्रेणी और दूसरी नियुक्तियां करने का अधिकार नहीं है, इसलिए सभी विवि यह सुनिश्चित करें कि शिक्षा विभाग के पत्र जारी होने की तिथि के बाद एक भी नियुक्ति उनके स्तर से नहीं होनी चाहिए.
वेतन वेरिफिकेशन के लिए सॉफ्टवेयर
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में वेतन वेरिफिकेशन के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कुलपतियों से आग्रह किया कि शैक्षणिक सत्र समय पर किये जाएं.
सरकारी कॉलेजों में फुट टाइम प्राचार्यों की नियुक्ति की जायेगी. इससे पहले विभाग के सचिव असंगबा चुबा आओ ने पोर्टल के संबंध में जानकारी साझा की. समारोह का संचालन उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने किया.
Posted by Ashish Jha