18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज कल्याण विभाग में होगी बंपर भर्ती, 210 सर्किल थानों में जुलाई तक होगी महिला परामर्शियों की नियुक्त

Sarkari Naukri: बिहार के 210 सर्किल थानों में महिला परामर्शियों की नियुक्ति जुलाई तक हो जायेगी. थानों में महिलाओं के लिए अनुकूल वातावरण के निर्माण, परामर्श और प्राथमिकी दर्ज कराने में महिलाओं एवं किशोरियों को सहयोग देने के लिए पटना जिला के 23 थानों में महिला कोषांग की स्थापना की गयी है.

Sarkari Naukri: बिहार के 210 सर्किल थानों में महिला परामर्शियों की नियुक्ति जुलाई तक हो जायेगी. जिनका काम होगा कि थानों में महिलाओं के लिए अनुकूल वातावरण के निर्माण , परामर्श और प्राथमिकी दर्ज कराने में महिलाओं एवं किशोरियों को सहयोग देने के लिए पटना जिला के 23 थानों में महिला कोषांग की स्थापना की गयी है. जहां से पीड़ित महिलाओं को पूरा सहयोग मिल रहा है. समाज कल्याण विभाग के मुताबिक अभी महिला एवं बाल विकास निगम व टाटा इंस्टीट्यूट आॉफ सोशल साइंसेज के सहयोग से दरभंगा, गया, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, अररिया किशनगंज के थानों में महिला विशेष कोषांग का संचालन हो रहा है.

महिला परामर्शियों के आवेदन प्रक्रिया पूरी

महिला परामर्शियों की नियुक्ति करने को लेकर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गयी है. सभी आवेदनों की स्क्रूटनी करने में अधिकारियों को लगाया गया है.

Also Read: Union Budget 2023: राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो फोकस, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की मांग से होगा आपका फायदा

पटना जिला के इन थानों में चल रहा है कोषांग

दानापुर, बिहटा, सुल्तानगंज, नौबतपुर, शास्त्रीनगर, फतुहा, फुलवारीशरीफ, कंकड़बाग, मसौढ़ी, कोतवाली, चौक आलमगंज, मोकामा, बख्तियारपुर, पाटलिपुत्रा, अगमकुआं, गर्दनीबाग, एसके पुरी, खुशरूपुर, पत्रकार नगर, बाढ़, सचिवालय में महिला थानों में महिला कोषांग की स्थापना की गयी है. जहां हर महिला कोषांग में एक परामर्शी एवं दो वरीय परामर्शी की नियुक्ति की गयी है. राज्य के कुल 210 अंचल थानों में 210 परामर्शियों की नियुक्ति की कार्रवाई प्रक्रिया में है.

Also Read: बिहार में अप्रैल से जमीन की खरीद-बिक्री होगी महंगी, आपको पड़ सकता इतना ज्यादा पैसा, जानें पूरी बात

इतने मामलों का हुआ निष्पादन

निगम के मुताबिक 17401 केस निबंधित है और 16278 केसों का परामर्श द्वारा निष्पादित किया गया है. 2021-22 में कुल 1924 केस निबंधित हुए है. 1468 केस का निष्पादन और 1214 केस का निष्पादन किया गया है. 2022-23 दिसंबर तक 1568 केस पंजीकरण किये गये हैं. जिसमें 1214 केस का निष्पादन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें