स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना एयरपोर्ट पर रेड अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा, सभी यात्रियों की ली जा रही तलाशी
पटना एयरपोर्ट पर 15 अगस्त को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. सीआइएसएफ के जवान एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों की जांच कर रहे हैं. टर्मिनल पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना एयरपोर्ट पर रेड अलर्ट कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. अब हर आने जाने वालों के हैंड बैग को खोल कर देखा जा रहा है. साथ ही यात्रियों के बेल्ट और जूते खुलवा कर भी तलाशी ली जा रही है. इसके कारण पहले जहां एक यात्री की तलाशी में एक से डेढ़ मिनट का समय लगता था अब यह बढ़कर दो से तीन मिनट तक हो गया है और टर्मिनल के भीतर सिक्युरिटी होल्ड एरिया में लंबी कतार लगने लगी है. इससे पिक आवर में यात्रियों को सुरक्षा जांच में आधे से एक घंटे तक का समय लग जा रहा है और परेशानी हो रही है.
टर्मिनल में बढ़ी सुरक्षाकर्मियों की संख्या
अलर्ट को देखते हुए सीआइएसएफ ने एयरपोर्ट टर्मिनल पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी है. एयरपोर्ट परिसर के भीतर रनवे और उसके आसपास और बाहर कैनोपी के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पूरे परिसर की स्निफर डॉग से भी नियमित रूप से तलाशी ली जा रही है. सूत्राें की मानें तो 15 अगस्त पर दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी को लेकर पटना से दिल्ली जाने वाली दो फ्लाइटों को रद्द किया जायेगा जबकि दो के समय में परिवर्तन होगा. हालांकि अभी इसकी अंतिम पुष्टि नहीं हुई है.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिलों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश
इधर, बिहार पुलिस मुख्यालय ने 15 अगस्त को लेकर सभी जिलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही नक्सल प्रभावित एवं संवेदनशील इलाकों में तैनाती को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि सीमावर्ती इलाकों के साथ ही जिलों की सीमा पर भी विशेष चौकसी बरतें. शहर के अंदर जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बनाकर वाहनों की जांच सुनिश्चित हो. रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर पुलिस की विशेष नजर रखें. सुरक्षा व्यवस्था में जिला पुलिस बल के साथ बिहार सशस्त्र पुलिस बल (बी-सैप), महिला और लाठी बल भी लगाया गया है.
राजकीय समारोह के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पुलिस मुख्यालय के अनुसार पटना के गांधी मैदान में होनेवाले मुख्य राजकीय समारोह में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. गांधी मैदान के आस-पास सख्त सुरक्षा घेरा रहेगा. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि पटना पुलिस के द्वारा छह पुलिस उपाधीक्षक, 126 पदाधिकारी, 422 लाठी बल, 35 सशस्त्र बल एवं 55 पुलिस कर्मियों को सादे लिबास में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय के द्वारा दो कंपनी सशस्त्र बल और तीन कंपनी लाठी बल मुहैया कराई गई है.
सुरक्षा को लेकर ट्रेनों में आरपीएफ चला रही सर्च अभियान
स्वतंत्रता दिवस नजदीक होने की वजह से रेल पुलिस और आरपीएफ भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. किसी भी तरह के कोताही व लापरवाही बरतने की स्थिति नहीं है. रेल पुलिस और आरपीएफ ट्रेनों में ताबड़तोड़ सर्च अभियान, शराब बरामदगी और तस्करों पर लगाम लगाने को लेकर विशेष अभियान चला रही है. इस दौरान बीते कुछ दिनों में पांच दर्जन से अधिक संदिग्धों को दबोचा है. पूछताछ के बाद और जुर्माना लेकर केसों का निष्पादन किया है.
रेल पुलिस भी अलर्ट
जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस को लेकर कई जिलों में रेल थाना की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. साथ ही निर्देश दिया है कि वे अधिक संवेदनशील ट्रेनों की रेकी करें. उसकी निगरानी करें और छापेमारी कर कार्रवाई करें. इसमें लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. नेपाल से सेट जंक्शन और स्टेशनों की पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने को लेकर मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने निर्देश दिया है. इधर, आरपीएफ बिना टिकट सफर करने वाले, महिला कोच में सफर करने वाले पुरुष और प्लेटफार्म पर अवैध वेंडर को टारगेट किया हुआ है.
नेपाल सीमा से सटे जिलों में पुलिस प्रशासन अलर्ट
स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में भी सतर्कता बरती जा रही. जानकारी के अनुसार यहां विशेष रूप से निगरानी की जा रही है. सभी थानाध्यक्ष को सतर्कता बरतने जाने का निर्देश दिया गया है. एहतियातन नेपाल सीमा से सटे थानाध्यक्ष एसएसबी के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सीमा क्षेत्रों में लगातार गश्त लगा रहे हैं और निगरानी कर रहे हैं. वहीं बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिग बढ़ा दी गई है. स्वतंत्रता दिवस में सुरक्षा के मद्देनजर सभी थानाध्यक्ष को विशेष निर्देश दिया गया है. सभी अपने अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाएंगे.
Also Read: स्वतंत्रता दिवस पर पटना के गांधी मैदान में ये 12 झांकियां करेंगी आकर्षित, जानिए क्या होगा खास