22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का एक रेड लाइट एरिया: स्कूली छात्रा तक बेचती है अपना देह, जिस्म की दुकान में होती है ऐसी दरिंदगी..

Bihar News: कोसी क्षेत्र में जिस्मफरोशी का धंधा जोरशोर से फल-फुल रहा है. यहां जिस्म की दुकान तैयार हो चुकी है जहां की हकीकत जानकर आपका रूह कांप जाएगा. स्कूल की छात्राओं को भी इस दलदल में उतार दिया गया है. जानिए पूरा सच..

Bihar News: कोसी क्षेत्र में एक बार फिर से देह व्यापार का धंधा गुलजार है. सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बख्तियारपुर रोड स्थित परिवर्तन नगर में किराये के मकान में जबरन लड़कियों से देह व्यापार का धंधा (Red Light Area) दलालों के द्वारा करवाया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो फिलहाल जिला मुख्यालय में चल रहे इस अवैध धंधे में बिहार के अलग-अलग जिलों से बहला फुसला कर लायी गयी लड़कियों से मारपीट कर दलालों के द्वारा जबरन देह व्यपार का धंधा कराया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार किराये के मकान में संचालित हो रहे इस अवैध देह व्यापार के धंधे में बिहार के अलावा बंगाल व नेपाल की लड़कियां भी दलालों के चंगुल में फंसी हुई है.

रेड लाइट एरिया लाकर बेची जाती हैं लड़कियां

सूत्रों की मानें तो लगभग आधा दर्जन लड़कियों को अन्य दूसरे राज्य से नौकरी आदि का झांसा देकर रेड लाइट एरिया लाकर बेच दिया गया है. जो दलालों के चंगुल में फंस धंधा करने को मजबूर हैं. अन्य राज्यों से झांसा देकर लायी गयी इन लड़कियों को दलाल के द्वारा रुम तक से बाहर निकलने नहीं दिया जाता है. अपनी हवस को पूरा करने रेड लाइट पहुंचने वाले शौकीन व पैसे वाले ग्राहकों को इन लड़कियों को फोटो दिखा पहले ही मोटी रकम पर डील कर बात फाइनल कर पैसा ले लिए जाने के बाद ग्राहक को सुरक्षा की पूरी गारंटी के साथ लड़की तक पहुंचा दिया जाता है.

Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट: केंद्र व राज्य सरकार की जिद को जानिए, करोड़ों खर्च होने के बाद भी यहां अटका है पेंच… नशीली दवा खिला करवाया जा रहा धंधा

गुवाहाटी से भागी लड़की से मिली जानकारी के अनुसार दलालों के दलदल में फंसी लड़कियों से जबरन दलाल नशीली दवा खिलाकर देह व्यापार करा रहा है. गुवाहाटी से बच्चा को खिलाने की बात कह झांसा देकर लायी गयी लड़की ने बताया कि उनके साथ भी विरोध जताने पर दलाल नशा खिलाकर अवैध संबंध बनाने के लिए ग्राहक को भेजता था. हालांकि पुलिस के सामने बरामद लड़की ने इस बात का कोई जिक्र नहीं किया. पुलिस को केवल झांसा देकर देह व्यापार कराने की शिकायत की. पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने सदर थाना में मामला भी दर्ज किया है.

Undefined
बिहार का एक रेड लाइट एरिया: स्कूली छात्रा तक बेचती है अपना देह, जिस्म की दुकान में होती है ऐसी दरिंदगी.. 2
दलालों का गिरोह सक्रिय हो कर रहा संचालन

सूत्रों की मानें तो शहर में सक्रिय हो दलालों का एक गिरोह इस अवैध देह व्यापार के धंधे को संचालित कर रहा है. दलालों का गिरोह शहर के अलग-अलग जगहों पर लड़कियों को सप्लाई भी करता है. फोन पर कोड वर्ड में अपने ग्राहकों से डिलिंग कर लड़कियों को गंतव्य तक पहुंचा दिया जाता है. बात फाइनल होने पर पैसा पहले ही ले लिया जाता है. यह काम शहर के कई होटलों में भी धड़ल्ले से चल रहा है. वहीं रोजाना पहुंचने वाले कुछ खास ग्राहकों के लिए भी दलाल की ओर से यह सुविधा दी जा रही है.

स्कूलों व कॉलेजों की छात्राएं पैसों के लोभ में फंस रहीं

सूत्रों की मानें तो शहर के स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को भी पैसों का प्रलोभन देकर इस धंधे में धकेल दलाल मोटी रकम कमा रहा है. लेकिन पुलिस इन दलालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से धंधा का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है.

रेड लाइट से भागी गुवाहाटी की लड़की ने खोला राज

जिला मुख्यालय से सटे रेड लाइट एरिया में एक बार फिर से देह व्यापार का धंधा गुलजार है. इस बात की पुष्टि गुवाहाटी की रेड लाइट एरिया से भागी लड़की ने पुलिस के सामने दिए बयान में कर दी है. लड़की को बच्चा खेलाने की बात कह दलालों द्वारा गुवाहाटी स्टेशन से भाया किशनगंज झांसा देकर सहरसा लाया गया था. सहरसा लाए जाने के बाद दलालों ने उसे देह व्यापर के दलदल में धकेल दिया. लेकिन लड़की किसी तरह दलदल से भाग सहरसा स्टेशन पहुंच पुलिस से मदद मांगी. जिसके बाद रेल पुलिस ने लड़की की न सिर्फ मदद की, बल्कि सदर थाना पुलिस को बुला लड़की को सुपूर्द कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें