23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpur: बरात के खाने में मटन देने से किया इंकार, नाराज युवक ने मारा चाकू

Bhojpur: बरात के खाने में मटन न परोसने से नाराज युवकों ने परसगारी कर रहे एहसान अंसारी उर्फ राजू को चाकू से घायल कर दिया.

Bhojpur: बारात में ज्यादा मटन परोसने से इंकार करना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, भोजपुर जिले के तरवारा जीबी नगर थाना क्षेत्र के सकरा गांव में शुक्रवार की देर शाम उस समय अफरा तफरी मच गयी जब बरात के खाने में मटन न परोसने से नाराज युवकों ने परसगारी कर रहे एहसान अंसारी उर्फ राजू को चाकू से घायल कर दिया. 

बारात में नहीं दिया मटन तो चाकू से किया घायल

गुरुवार को सकरा गांव निवासी हसमुदिन अंसारी की पुत्री की बरात आई थी . इसमें शामिल होने के लिए मोहम्मद एहसान अंसारी उर्फ राजू आया था जो बरात में खाना खिलाने के लिए मटन परोस रहा था. उसी दौरान सकरा गांव के सुग्रीम मांझी और राकेश कुमार प्रसाद मटन मांगने लगे. जिस पर राजू ने ज्यादा मटन देने से इंकार कर दिया. इससे दोनों युवक नाराज हो गए और बारात के दूसरे दिन शाम को दरवाजे पर खड़े मोहम्मद एहसान उर्फ राजू को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. 

आरोपी गिरफ्तार 

घटना के बाद स्वजन राजू को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और नामजद राकेश कुमार प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Siwan: भाई की मौत के पांच दिन बाद हुई बहन की शादी, मां की चीत्कार सुन कांपा लोगों का कलेजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें