14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया में रंगदारी देने से मना किया तो किसान को खेत में ही मारी गोली, अस्पताल के रास्ते में मौत

बिहार में रंगदारी का मामला लगातार सामने आ रहा है. रंगदारी नहीं देने पर बेखौफ हो चुके अपराधी लोगों की हत्या कर रहे हैं. ताजा मामला पूर्णिया जिले पूर्णिया के रूपौली गांव का है. यहां रंगदारी नहीं देने पर एक किसान की खेत में गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

पूर्णिया. बिहार में रंगदारी का मामला लगातार सामने आ रहा है. रंगदारी नहीं देने पर बेखौफ हो चुके अपराधी लोगों की हत्या कर रहे हैं. ताजा मामला पूर्णिया जिले पूर्णिया के रूपौली गांव का है. यहां रंगदारी नहीं देने पर एक किसान की खेत में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. मृतक किसान की पहचान बैरिया गांव के रहने वाले दिनेश यादव के 45 वर्षीय पुत्र राजेश यादव के रूप में हुई है. वो टीकापट्टी थाना के बैरिया गांव का रहने वाला था.

हथियारबंद 5 युवक आ धमके

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्णिया के रूपौली के टीकापट्टी थानाक्षेत्र के बैरिया और जंगलटोला के बीच बहियार में रविवार की सुबह किसान राजेश यादव बैरिया स्थित अपने घर से बहियार खेत पर गेहूं काटने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान वहां हथियारबंद 5 युवक आ धमके. फसल ले जाने से पूर्व 15 हजार रुपए की रंगदारी मांगी. इसका विरोध करने पर किसान को गोली मार दी. किसान को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. किसान को दो गोली मारी गई. पहली गोली कमर में तो, वहीं दूसरी गोली किसान के दाहिने पैर में मारी गयी. इसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में ही किसान ने दम तोड़ दिया.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

राजेश यादव के परिजनों ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोली चलने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग खेत की ओर दौड़े और खून से लथपथ किसान को स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेजा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. वही परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें