Registration Office Bihar: बिहार में ऑनलाइन करा सकेंगे रजिस्ट्री,फतुहा,पटना सिटी,बिहटा दानापुर और जहानाबाद में शुरू हुई सुविधा
Registration Office Bihar: बिहार में अब जमीन जायदाद, मकान आदि की रजिस्ट्री कराने के लिए निबंधन कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा.निबंधन विभाग ने अब ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू कर दिया गया.
Registration Office Bihar: बिहार में अब जमीन जायदाद, मकान आदि की रजिस्ट्री कराने के लिए निबंधन कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा. रजिस्ट्री कार्यालय में तय समय पर आवेदन करने की जगह अब किसी भी समय ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.निबंधन विभाग ने इसकी शुरुआत पटना के चार और जहानाबाद के एक निबंधन कार्यालय से की.
इन जगहों पर शुरू हुई ऑनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा
जानकारी के मुताबिक निबंधन विभाग ने पटना के चार और जहानाबाद के एक निबंधन कार्यालय ऑनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा शुरू की. जिनमें फतुआ, पटना सिटी,बिहटा, दानापुर और जहानाबाद निबंधन कार्यालयों में ऑनलाइन रजिस्ट्री का काम शुरू कर दिया गया.
एक दिन में 50 लोगों ने किया ऑनलाइन रजिस्ट्री का आवेदन
सोमवार को नए साफ्टवेयर पर करीब 50 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्री का आवेदन किया. जिनमें से 35 लोगों ने मगंलवार को निबंधन कार्यालय पहुंच कर अपने जमीन या मकान की रजिस्ट्री करवाई.अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में इन पांच कार्यालयों पर ट्रायल किया जा रहा है. यह ट्रायल 15 दिन तक चलेगा. इसके बाद इसमें आने वाली गड़बड़ियों को दूर करके इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा
क्या है पूरी प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन करते ही चालान की राशि जनरेट हो जायेगी. इस राशि को बैंक में जमा करके रसीद अपलोड करनी है. इसके बाद रजिस्ट्री कराने के लिए तारीख और समय तय कर दिया जाएगा. तय समय पर पहुंचकर खरीददार और बेचने वाले के अंगूठा और आधारकार्ड का मिलान होगा.खरीददार और बेचने वाले को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा. हस्ताक्षर करते ही खरीद-विक्री का कार्य पूरा हो जायेगा.
यह भी पढ़ें : बिहार में होगी 1.60 लाख शिक्षकों की भर्ती, 3 अटेम्प्ट दे चुके अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी
सहायता के लिए बनाया गया हेल्पलाइन काउंटर
नए साफ्टवेयर में जमीन का सर्किल रेट निबंधन कार्यालय में लगने वाला शुल्क , स्टांप ड्यूटी की जानकारी दी गई है. जानकारियों के साथ दस्तावेजों को साफ्टवेयर में अपलोड करते ही माडल डीड बनकर तैयार हो जाता है.जिले के निबंधक रवि रंजन ने बताया कि नए सॉफ्टवेयर में काम शुरू हो गया है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हेल्पलाइन काउंटर बनाया गया है.और यहां से ऑनलाइन आवेदन करना बिल्कुल निःशुल्क है.