बिहार यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन घोटाला, पार्ट-टू के आठ हजार छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से रोका गया

एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर को दो-तीन छात्रों को अलाॅट कर पार्ट-वन परीक्षा में शामिल करा दिया गया. कंप्यूटर जब नहीं लिया, तब कॉलेज कर्मचारी ने कुल 11 अंक के बीच में डॉट व स्लैस मार फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन नंबर अलॉट कर दिया. तब पार्ट-वन में मैनुअल तरीके से परीक्षा फॉर्म भरी गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2022 8:50 PM

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2019-22 में नामांकित छात्रों के रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर को दो-तीन छात्रों को अलाॅट कर पार्ट-वन परीक्षा में शामिल करा दिया गया. कंप्यूटर जब नहीं लिया, तब कॉलेज कर्मचारी ने कुल 11 अंक के बीच में डॉट व स्लैस मार फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन नंबर अलॉट कर दिया. तब पार्ट-वन में मैनुअल तरीके से परीक्षा फॉर्म भरी गई थी.

कंप्यूटराइज्ड परीक्षा फॉर्म में सामनेआया मामला

अब जब पार्ट-टू में ऑनलाइन माध्यम से कंप्यूटराइज्ड परीक्षा फॉर्म भरवाया जा रहा है. तब यह मामला पकड़ में आ गया. इसके बाद बीआरए बिहार विवि प्रशासन ने आठ हजार से ज्यादा छात्रों को फॉर्म भरने से रोक दिया है. वहीं, रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा की आंतरिक जांच भी शुरू कर दी गयी है. इससे कॉलेज से लेकर विवि तक में हड़कंप मचा है. फिलहाल, जांच के दौरान जो मामला सामने आया है. इसमें चौंकाने वाले कई तथ्य सामने आये हैं.

एजेंसी की मिलीभगत सामने आयी

प्रारंभिक स्तर पर कॉलेज कर्मचारी एवं रजिस्ट्रेशन सिस्टम को कंप्यूटराइज्ड व ऑनलाइन करने की जिम्मेदारी दी गयी एजेंसी की मिलीभगत सामने आयी है. हालांकि, अभी कई स्तर पर जांच होनी बाकी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने कहा कि रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी के कारण ही पार्ट-टू 2021 की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाकर 30 जून तक कर दी गयी है.

अधिकतर कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन में है गड़बड़ी

पहले इस तरह की गड़बड़ी अमूमन विवि से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में देखने को मिलता था. लेकिन, इस बार रजिस्ट्रेशन नंबर में जो गड़बड़ी की गयी है. यह लगभग सभी अंगीभूत एवं संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में है. जांच के दौरान शहर के एक महिला कॉलेज की बॉटनी की दो छात्रा का रजिस्ट्रेशन व क्रमांक एक ही नंबर का अलॉट कर दिया गया. इस बार फॉर्म भरने से जब रोका गया, तब जांच में दोनों का अलग-अलग नंबर होने की जानकारी मिली.

छात्रों को नहीं होगी परेशानी

परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी के कारण किसी छात्र को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. जिस एजेंसी को रजिस्ट्रेशन नंबर अलॉट करने की जिम्मेदारी दी गयी है. उस एजेंसी को 24 घंटे के भीतर किन-किन कॉलेज के कितने छात्रों के रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी हुई है. इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर देने को कहा गया है. इसके बाद जिन-जिन छात्रों के रजिस्ट्रेशन नंबर में गड़बड़ी है, उन सभी को ठीक करा फॉर्म भरवा दिया जायेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

बीआरए बिहार विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने कहा कि रजिस्ट्रेशन नंबर में गड़बड़ी चिंता वाली बात है. क्योंकि, गड़बड़ रजिस्ट्रेशन नंबर पर ही छात्र पार्ट-वन परीक्षा में शामिल हो चुके हैं. अब पार्ट-टू परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान यह मामला पकड़ में आया है. फॉर्म वेरीफाई के दौरान ही गड़बड़ी हुई है. ऐसे इसकी जांच गहराई से की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कह सकते हैं.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version