पटना में चोरी से नाराज मरीज के परिजनों ने तीन घंटे तक किया सड़क जाम, मरीजों को लेकर फंसे रहे कई एंबुलेंस
Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर से महावीर कैंसर संस्थान में अपने मरीज का इलाज कराने आये मरीज के परिजन विभा के साथ ही सीवान से आये मरीज के परिजन प्रकाश तिवारी ने कहा कि कैंसर संस्थान में आये दिन लोगों का मोबाइल, रुपया पैसा झोला, बैग यहां तक कि सिलिंडर तक चोरी हो जाता है.
पटना के फुलवारीशरीफ में लोगों ने जमकर हंगामा किया. महावीर कैंसर संस्थान में इलाज कराने आये मरीज के परिजनों के मोबाइल और पैसा चोरी होने की शिकायत करने पर फुलवारीशरीफ पुलिस द्वारा मारपीट के विरोध में पटना-खगौल मुख्य मार्ग रविवार को तीन घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा किया. जाम से सड़क के दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. इतना ही नहीं पटना एम्स और महावीर कैंसर संस्थान आने जाने वाले कई एंबुलेंस भी मरीजों को लेकर जहां तक फंसे रहे.
फुलवारीशरीफ में जमकर हंगामा
शाम का वक्त होने से ऑफिस और रोजमर्रा के कार्यों से वापस लौट रहे लोग भी फंसे रहे. करीब 3 घंटे बाद फुलवारीशरीफ थाना पुलिस के काफी मान मनौव्वल के बाद सड़क जाम समाप्त कराया जा सका. लोगों ने बताया कि पकड़े गये मोबाइल चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर से महावीर कैंसर संस्थान में अपने मरीज का इलाज कराने आये मरीज के परिजन विभा के साथ ही सीवान से आये मरीज के परिजन प्रकाश तिवारी ने कहा कि कैंसर संस्थान में आये दिन लोगों का मोबाइल, रुपया पैसा झोला, बैग यहां तक कि सिलिंडर तक चोरी हो जाता है.
Also Read: सुपौल में बॉयफ्रेंड ने नहीं रिसीव किया वीडियो कॉल, तो प्रेमिका ने वॉइस मैसेज सेंड कर लगा ली फांसी
मरीज के परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप
चोरी की घटनाओं को वे लोग स्थानीय थाना पुलिस को बताते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होता. उल्टे डांट डपट कर भगा दिया जाता है. फुलवारीशरीफ थाना अध्यक्ष इसरार अहमद ने मरीज के परिजनों की शिकायत पर मारपीट व गाली-गलौज की घटना से इन्कार करते हुए बताया कि पकड़े गये चोर का नाम बिट्टू है उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि सड़क जाम कर रहे लोगों की नाराजगी की जांच भी की जा रही है की थाना आने पर किसने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है.