18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: Jio 5G अब भागलपुर में भी शुरू, अभी मुफ्त मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा, जानिए कौन ले सकेंगे लाभ..

Bihar: JIO 5G की सुविधा अब भागलपुर के लोगों के लिए भी शुरू हो गयी है. यहां के लोग अब हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकेंगे. लेकिन ये सभी लोगों के लिए नहीं होगा. अभी चुनिंदा यूजर ही इसका फायदा ले सकेंगे. जानिए पूरी जानकारी...

Jio 5G In Bhagalpur News: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) तेजी से फाइव-जी सर्विस का जाल बिछा रही है. कंपनी ने मंगलवार को 20 नये शहरों में जियो फाइव-जी सर्विस लांच की है, जिसमें भागलपुर व कटिहार भी शामिल है. यह जानकारी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के कॉर्पोरेट कॉम्यूनीकेशन विमल किशोर पाठक ने दी है. उन्होंने बताया कि जियो की फाइव-जी कनेक्टिविटी से जुड़ने वाले शहरों की संख्या अब बढ़कर 277 हो गयी है. कंपनी जियो फाइव-जी से कनेक्ट होने वाले शहरों में फ्री फाइव-जी सर्विस (Jio 5G Free Offer) भी ऑफर कर रही है.

मिलेगा फ्री फाइव-जी डेटा

रिलायंस जियो इनमें से ज्यादातर शहरों में फाइव-जी सर्विस शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है. इन शहरों के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जायेगा. आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के एक जीबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.

जियो ट्रू फाइव-जी की खासियत

जियो ट्रू फाइव-जी भारत का एकमात्र ट्रू फाइव-जी नेटवर्क है, क्योंकि यह फोर-जी नेटवर्क पर शून्य निर्भरता के साथ स्टैंड-अलोन फाइव-जी आर्किटेक्चर पर चलता है. यही नहीं, जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज व 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में फाइव-जी स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिक्स है जो इसे बहुत मजबूती प्रदान करता है.

Also Read: बिहार में लड़की को कोबरा ने डंसा, मरे हुए सांप को भी लेकर अस्पताल पहुंच गए घर वाले, जानें पूरा मामला
हर क्षेत्रों में विकास के अनंत अवसर भी मिलेंगे.

जियो के प्रवक्ता ने कहा कि 11 राज्यों के 20 नये शहरों में जियो ट्रू फाइव-जी लांच कर हम बेहद उत्साहित हैं. जियो के ट्रू फाइव-जी से जुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या 277 हो गयी है. ये शहर महत्वपूर्ण पर्यटन और व्यावसायिक लोकेशन के साथ-साथ हमारे देश के प्रमुख एजुकेशन सेंटर भी हैं.

इन क्षेत्रों में सहूलियत

प्रवक्ता ने कहा सर्विस के लांच के साथ इन क्षेत्रों के यूजर्स को न केवल सबसे अच्छा टेलीकॉम नेटवर्क मिलेगा बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, एसएमइ, हैल्थकेयर, कृषि, आइटी के क्षेत्रों में विकास के अनंत अवसर भी मिलेंगे. वहीं भागलपुर के लोग भी अब बेहद उत्साहित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें