पटना. राज्य में कोरोना संक्रमितों की रैपिड एंटीजन किट से जांच के अलावा अब 14 सरकारी अस्पतालों में आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब की स्थापना की जा रही है.
पूर्णिया, मोतिहारी, मुंगेर, समस्तीपुर, भोजपुर, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, सारण, वैशाली, सीवान, बेगूसराय, मधुबनी और बक्सर जिला अस्पतालों में लैब की स्थापना के लिए कुल 14 करोड़ 64 लाख की राशि जारी की गयी.
इस राशि से लैब का सिविल व इलेक्ट्रिक कार्य कराया जायेगा. राज्य में कोरोना संक्रमितों की आरटीपीसीआर जांच एम्स पटना, आरएमआरआइ, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, डीएमसीएच व एनएमसीएच में की जाती थी.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब इसके साथ ही जिन सदर अस्पतालों में आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब आरंभ करने जा रही है, उनमें पूर्णिया, मोतिहारी, मुंगेर, समस्तीपुर, भोजपुर, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, सारण, वैशाली, सीवान, बेगूसराय, मधुबनी और बक्सर जिला अस्पताल शामिल हैं.
Posted by Ashish Jha