14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरातियों पर टिप्पणी मामले में तेजस्वी यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत, निचली अदालत में पेश होने से मिली छूट

देश की सबसे बड़ी अदालत ने तेजस्वी यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए इस मामले की अहमदाबाद कोर्ट में तेजस्वी यादव को पेशी से छूट मिल गई है.

पटना. राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. देश की सबसे बड़ी अदालत ने तेजस्वी यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए अहमदाबाद कोर्ट ने तेजस्वी यादव को निचली अदालत में पेशी से छूट दे दी है.

मानहानि मामले में 22 सितंबर को तलब किया था

इस मामले में 4 नवंबर को अहमदाबाद की कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई थी. वहां तेजस्वी यादव के वकील ने बताया कि उन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मानहानि केस को ट्रांसफर करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उसके बाद इस मामले पर 6 नवंबर को सुनवाई रखी गयी है. राजद नेता ने अपने वकील के माध्यम से गुजरात के अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट डीजे परमार की अदालत में उपस्थिति से छूट मांगी, जिसने उन्हें उनकी कथित टिप्पणी के लिए आपराधिक मानहानि मामले में 22 सितंबर को तलब किया था.

कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकते

तेजस्वी यादव ने सुप्रीम कोर्ट के सामने सीआरपीसी की धारा 406 के तहत एक याचिका दायर की है. इसमें तेजस्वी यादव ने कहा कि वह एक कानून का पालन करने वाले नागरिक और बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और आमतौर पर पटना में अपने आधिकारिक पते पर रहते हैं. लिहाजा, वे अपनी जिम्मेदारियों के कारण इस अदालत के समक्ष आगे की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकते हैं, जिसमें आम जनता के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाओं की देखरेख शामिल है. वो आगामी धार्मिक उत्सवों के मद्देनजर आवश्यक है.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर हुआ सस्ता, मंत्री संजय झा के प्रयास ने दिखाया रंग, जानें कितनी हुई कटौती

मार्च 2023 में तेजस्वी यादव ने गुजरातियों को लेकर दिया था बयान

मार्च 2023 में तेजस्वी यादव ने गुजरातियों को लेकर बयान दिया था. तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने गुजराती लोगों पर टिप्पणी की थी. इसी बयान पर आपत्ति जताते हुए गुजरात के एक कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता हरेश मेहता ने तेजस्वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद की स्थानीय मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करा दिया. याचिकाकर्ता ने तेजस्वी यादव के बयान को गुजरातियों की भवनाओं को आहत करने वाला बताया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें