आज से खुलेंगे धार्मिक परिसर, होटल, और मॉल; छह फुट की शारीरिक दूरी का करना होगा पालन, पढ़ें बिहार की टॉप 5 खबरें

आज से पटना के तमाम धार्मिक परिसर, होटल, रेस्तरां व मॉल खुल जायेंगे. लेकिन, उनमें सोशल डिस्टैंस का पालन करना अनिवार्य होगा. वहीं, राज्य में दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा मंगलवार से शुरू हो जायेगी. इसके बाद सभी अंचल कार्यालयों के काउंटर से लोगों के आवेदन लिये जा सकेंगे. बात करें कोरोना महामारी की तो राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब पांच हजार के पार पहुंच गयी है. रविवार को 239 नये मामले सामने आये. तो इधर, नगर निगम में दैनिक वेतन पर कार्यरत 4300 सफाईकर्मियों की नौकरी के मामले, आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मियों के वेतन, कर्मियों के बीमा सहित अन्य मांगों को लेकर लगभग सात हजार कर्मी आज से दो दिन तक सफाई व्यवस्था ठप रखेंगे. तो वहीं, 10 जून से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. राजधानी पटना में तेज हवा के साथ बारिश भी होगी. बिहार की टॉप 5 ह्यूज में स्वागत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2020 2:55 AM

सोमवार से जिले के तमाम धार्मिक परिसर, होटल, रेस्तरां व मॉल खुल जायेंगे. लेकिन, उनमें सोशल डिस्टैंस का पालन करना अनिवार्य होगा. संक्रमण से बचाव व फैलाव से रोक को लेकर सरकार ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेड्यूर (एसओपी) तैयार किया है. पटना डीएम कुमार रवि ने सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ व थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश जारी कर इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. हालांकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले होटल, रेस्तरां व मॉल अभी बंद ही रहेंगे. प्रशासन ने इन परिसरों में जाने वाले तमाम लोगों को छह फुट की शारीरिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया है. साथ ही मास्क का उपयोग कर चेहरे को ढंकना अनिवार्य होगा. परिसरों की कूलिंग व्यवस्था भी नियंत्रित रहेगी. इनमें 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच ही तापमान रहेगा.

राज्य में दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा मंगलवार से शुरू हो जायेगी. इसके बाद सभी अंचल कार्यालयों के काउंटर से लोगों के आवेदन लिये जा सकेंगे. साथ ही लोग अन्य जगहों से भी ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे. दाखिल-खारिज के अलावा ऑनलाइन लगान जमा करने की सुविधा भी शुरू की जायेगी. जानकारी के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया जायेगा. लॉकडाउन की शुरुआत के बाद मुख्य सचिव स्तर पर बनी कमेटी की ओर से आरटीपीएस काउंटर को बंद करने के निर्देश जारी किये गये थे. उसी के साथ दाखिल-खारिज आवेदन की सुविधा भी बंद कर दी गयी थी, जो बीते ढाई माह से बंद है.

नगर निगम में दैनिक वेतन पर कार्यरत 4300 सफाईकर्मियों की नौकरी के मामले, आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मियों के वेतन, कर्मियों के बीमा सहित अन्य मांगों को लेकर लगभग सात हजार कर्मी सोमवार से दो दिन तक सफाई व्यवस्था ठप रखेंगे. इनमें डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाली गाड़ियों के चालकों के अलावा कूड़ा उठानेवाले कर्मचारी भी शामिल हैं. इस पर भी मांगों को निगम प्रशासन ने पूरा नहीं किया, तो 10 जून से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. इस संबंध में पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ ने निगम को अवगत कराया है. वहीं, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने चेतावनी दी है कि काम में बाधा डालने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी.

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब पांच हजार (5070) के पार पहुंच गयी है. रविवार को 239 नये मामले सामने आये. वहीं, पिछले 24 घंटे में 107 संक्रमित ठीक हुए हैं. अब तक 2405 स्वस्थ हाेकर घर लौट चुके हैं, जबकि 30 की मौत हो चुकी है. नये कोरोना पॉजिटिव में सबसे अधिक सुपौल के 36 मरीज हैं. दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर में 30 नये संक्रमित मिले. इसके अलावा पश्चिमी चंपारण में 19, समस्तीपुर व मुंगेर में 15-15, भागलपुर व नवादा में 14-14, सीतामढ़ी में 10, सीवान, गया, भोजपुर व किशनगंज में आठ-आठ, पटना में छह, खगड़िया व सहरसा में पांच-पांच, नालंदा, रोहतास, बक्सर व पूर्णिया में चार-चार, पूर्वी चंपारण व शेखपुरा में तीन-तीन, सारण, कटिहार, गोपालगंज, बांका, कैमूर व वैशाली में दो-दो और मधुबनी, जहानाबाद, औरंगाबाद व जमुई में एक-एक नये मरीज मिले.

10 जून से मौसम का मिजाज बदलेगा और राजधानी पटना में तेज हवा के साथ बारिश भी होगी. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो नौ जून तक आसमान में थोड़ा-बहुत बादल छाया रहेगा. इससे अधिकतम तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जायेगा. रविवार की सुबह में एक-दो घंटे के लिए बादल छाया था. इसके बाद आसमान साफ हो गया. आसमान साफ होने से राजधानी के अधिकतम तापमान में शनिवार की तुलना में तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. राजधानी का अधिकतम तापमान 35.2 और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दोनों तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे है.

Next Article

Exit mobile version