29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जिले के 300 स्कूलों में बनेंगे 449 शौचालय, 31 हेडमास्टर रूम और 32 स्कूलों का होगा जीर्णोद्धार

गर्मी की छुट्टी में स्कूलों में निर्माण कार्य को पूरा कराने की डेडलाइन दी गयी है. जिन स्कूलों में निर्धारित समय सीमा में शौचालय निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य पूरा नहीं किया जायेगा, उस स्कूल के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी

पटना. शिक्षा विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 में पटना जिले के 300 प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्कूलों में शौचालय, हेडमास्टर रूम आदि का जीर्णोद्धार किया जायेगा. जिले के प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालयों में 449 शौचालयों का निर्माण किया जायेगा. इसमें लड़कों के लिए 182 और लड़कियों के लिए 267 शौचालय तैयार किये जायेंगे. इसके साथ ही 32 स्कूलों का जीर्णोद्धार और 31 स्कूलों में हेड मास्टर रूम का निर्माण किया जायेगा. इन सभी कार्यों के लिए जिले के विभिन्न स्कूलों के खाते में राशि भेज दी गयी है.

निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा करने का निर्देश 

सभी चयनित स्कूलों में निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है. गर्मी की छुट्टी में स्कूलों में निर्माण कार्य को पूरा कराने की डेडलाइन दी गयी है. जिन स्कूलों में निर्धारित समय सीमा में शौचालय निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य पूरा नहीं किया जायेगा, उस स्कूल के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी. निर्माण कार्य के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 11 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.

आठ स्कूलों से मांगा गया स्पष्टीकरण

जिले के कुछ प्रखंंडों के स्कूलों में निर्माण कार्य शुरू नहीं करने पर डीपीओ श्याम नंदन कुमार ने स्कूल के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है. निरीक्षण में मनेर और दानापुर के आठ स्कूलों में निर्माण कार्य शुरू नहीं करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उक्त स्कूल प्रबधंकों को 30 जून तक निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया है.

इन स्कूल के प्रबंधकों से मांगा गया स्पष्टीकरण

  • मध्य विद्यालय, महेढावां, मनेर

  • उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ढक्कपोस, मनेर

  • उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नरहत्ता, मनेर

  • मध्य विद्यालय, शेरपुर, मनेर

  • उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मौलीनगर, मनेर

  • नया प्रारंभिक विद्यालय, हाबसपुर, दानापुर

  • उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भगवतीपुर, दानापुर

  • उर्दू प्राथमिक विद्यालय, दानापुर

Also Read: पटना का पारा 41 डिग्री के पार, बिजली कटौती से लाखों लोग परेशान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
कहां कितने शौचालयों का होना है निर्माण

  • प्रखंड- गर्ल्स टॉयलेट- ब्वॉयज टॉयलेट

  • पंडारक- 5- 2

  • घोसवरी- 1-2

  • मोकामा- 21- 15

  • बाढ़- 17- 17

  • अथमलगोला- 6- 5

  • धनरुआ- 4- 5

  • मसौढ़ी- 3- 5

  • बिहटा- 6- 4

  • दुल्हिन बाजार- 0- 3

  • बख्तियारपुर- 30- 19

  • दनियावां- 19- 7

  • खुसरूपुर- 14- 7

  • दानापुर- 17- 15

  • मनेर- 26- 18

  • पटना अर्बन- 30- 22

  • पालीगंज- 50- 16

  • पुनपुन- 7- 8

  • फुलवारीशरीफ- 3- 3

  • फतुहा- 4- 2

  • संपतचक – 4- 7

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें