बिहार के गया पहुंचे थाइलैंड के तीन नागरिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 12

गया में थाइलैंड से आनेवाले तीन नागरिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. तीनों को उनके पहले से बुक होटल में आइसोलेट किया गया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 12 है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2023 8:56 AM

गया. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के बोधगया आगमन के बाद कई देशों के नागरिक हर दिन पहुंच रहे हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना जांच करने में काफी सजग है. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि थाइलैंड से आनेवाले तीन नागरिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. तीनों को उनके पहले से बुक होटल में आइसोलेट किया गया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 12 है. कोरोना के संभावित मरीजों से निबटने के लिए जिले के सभी अस्पतालों में तैयारी की गयी है. हर जगह ऑक्सीजन व बेड की कोई कमी नहीं है. उन्होंने बताया कि अब कोरोना संक्रमित आये विदेशी नागरिकों या फिर स्थानीय लोगों में किसी तरह का लक्षण नहीं दिखा है. किसी भी संक्रमित को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है.

को-वैक्सीन कर जायेगी अगले माह एक्सपायर्ड

कोरोना के एक-दो मरीज आने के बाद पहले से जिन्होंने लापरवाही दिखायी है, वे अब बूस्टर डोज लेने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. लेकिन, वैक्सीन नहीं होने के कारण उन्हें ऐसे ही लौटा दिया जा रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि कोविशिल्ड वैक्सीन किसी भी जगह पर उपलब्ध नहीं है. कुछ जगहों पर थोड़ा ही को-वैक्सीन है, वह भी अगले माह एक्सपायर्ड कर जायेगी. वैक्सीन विभाग की ओर से आने के बाद ही लोगों को टीका दिया जायेगा.

Also Read: Bihar Corona Update: बिहार में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, जानें प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या
अस्पतालों में बेड को रिजर्व रखने के निर्देश

बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने निर्देश दिया है कि फिलहाल जो भी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं, उनका जिनोम सीक्वेंसिंग आईजीआईएमएस में कराना सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुछ बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिए हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि अभी डरने की जरूरत नहीं है, पर इस स्थिति को देखते हुए तैयार रहने की जरूरत है. गया एयरपोर्ट, गया जंक्शन, पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन पर एक बार फिर से कोरोना जांच टीम को सक्रिय कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version