गणतंत्र दिवस पर पटना के गांधी मैदान में निकलेगी 14 भव्य झांकियां, 1500 पुलिसकर्मी रखेंगे चप्पे-चप्पे पर नजर
गणतंत्र दिवस समारोह में 14 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा. प्रदर्शन में 250 कलाकार शामिल हो रहे हैं. झांकियों की ऊंचाई 15 फुट से अधिक नहीं रखी गयी है. गुरुवार को देर रात तक कलाकारों ने झांकियों को अंतिम रूप दिया.
Republic Day 2024: शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस पर पटना के गांधी मैदान में मुख्य राजकीय समारोह होगा. इसमें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सुबह नौ बजे झंडोत्तालन करेंगे. समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. गणतंत्र दिवस समारोह में 14 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा. प्रदर्शन में 250 कलाकार शामिल हो रहे हैं. झांकियों की ऊंचाई 15 फुट से अधिक नहीं रखी गयी है. गुरुवार को देर रात तक कलाकारों ने झांकियों को अंतिम रूप दिया.
जननायक कर्पूरी की ईमानदारी व सादगी की झलक दिखेगी
गणतंत्र दिवस समारोह में लोगों को सरकार के विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान व महिला सशक्तिकरण को लेकर किये जा रहे कामों की झलकियां देखने को मिलेगी. सरकार के आर्थिक सहयोग से सिविल सेवा परीक्षा में महिलाओं की ऊंची उड़ान से महिला दर्शक उत्साहित होगी. समारोह में भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर की ईमानदारी व सादगी भरा जीवन से लोग रूबरू होंगे.
मेडल लाओ, नौकरी पाओ की भी होगी झांकी
जल संसाधन विभाग के द्वारा फल्गु नदी में सालों भर पानी की व्यवस्था के लिए बनाये गये डैम भी आकर्षित करेगा. ”नशामुक्ति के सात साल बेमिसाल” थीम में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान से लेकर की गयी कार्रवाई के बारे में लोग जानेंगे. पटना जू इस साल अपना 50 वां साल पूरा किया है. जू में नये-नये बदलाव से लेकर आने वाले तरह-तरह के नये जानवरों के बारे में जानेंगे. सरकार का खिलाड़ियों को बेहतर खेल का प्रदर्शन कर मेडल लाने वाले को नौकरी मिलने से लोग अवगत होंगे.
इन विभागों की निकलेगी झांकी
महिला एवं बाल विकास निगम – बिहार की महिलाओं का सिविल सेवा परीक्षा में ऊंची उड़ान.
जल संसाधन विभाग – गयाजी डैम.
मद्य-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पटना – नशामुक्ति के सात साल बेमिसाल.
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग – जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्मशताब्दी वर्ष.
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग – 50 साल बेमिसाल पटना जू.
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण – मेडल लाओ, नौकरी पाओ.
पर्यटन विभाग – इको टूरिज्म/एडवेंचर स्पोर्ट्स.
जीविका – आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा निर्धन परिवार.
विधि विभाग पटना – लोक अदालत तथा निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता.
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् – बिहार में विद्यालय की बदलती तस्वीर.
बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी – डिजिटल पंचायत,गतिशील पंचायत.
श्रम संसाधन विभाग – श्रम से रोजगार तक
नगर विकास एवं आवास विभाग – कबाड़ से कमाल.
कृषि निदेशालय – कृषि उन्नति का आधार.
गांधी मैदान में प्रवेश की व्यवस्था
राज्यपाल – सीएम : गेट संख्या 01
वीआइपी – गेट संख्या 10
मीडिया कर्मी – गेट संख्या 09
आम लोगों का प्रवेश – गेट संख्या 04, 05,06 व 07.
समारोह में कार्यक्रम का टाइम लाइन
8.45 – मुख्यमंत्री का आगमन
8.47- राज्यपाल का आगमन
8.51- राष्ट्रीय सलामी
8.52 – राज्यपाल द्वारा परेड का निरीक्षण
8.59 – राज्यपाल का मंच पर आगमन
9.00 – राज्यपाल द्वारा झंडोत्तोलन
9.02 – राज्यपाल द्वारा मार्च पास्ट की सलामी
9.19 – राज्यपाल द्वारा नगद पुरस्कार एवं शौर्य/प्रशंसा पत्र वितरण
9.35 – राज्यपाल का अभिभाषण
9.47 – परेड का समापन
9.47 – झांकियों का प्रदर्शन
10.21 – राष्ट्रीय धुन व राज्यपाल का राजभवन प्रस्थान
10.22 – मुख्यमंत्री का आवास के लिए प्रस्थान
टुकड़ियाें की कमान एएसपी दीक्षा भवरे के जिम्मे
समारोह में परेड में शामिल टुकड़ियों की कमान महिला एएसपी दीक्षा भवरे संभालेगी. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 पटना के मसिउर रहमान(सुबेदार) द्वितीय परेड कमांडर हैं. समारोह में पश्चिम बंगाल की पुलिस का दम-खम भी दर्शक देखेंगे. सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, एसटीएफ, बीएमपी-1, बीएमपी महिला, पटना जिला पुलिस बल (महिला/पुरुष), गृह रक्षा वाहिनी शहरी, गृह रक्षा वाहिनी ग्रामीण, पश्चिम बंगाल पुलिस, बिहार कारा सेवा, मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, श्वान दस्ता, फायर ब्रिगेड, एनसीसी (बालक/बालिका).
Also Read: पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल की देखिए PHOTOS, नवनियुक्त आईपीएस ने किया नेतृत्वगांधी मैदान के अंदर व बाहर 91 सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
गांधी मैदान में शुक्रवार काे गणतंत्र दिवस समाराेह काे लेकर सुरक्षा पटना की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. गांधी मैदान व पूरे शहर में 1500 पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की गयी है. साथ ही गांधी मैदान के अंदर व बाहर 91 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. सुबह छह बजे से सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दे दिये गये हैं.
Also Read: गणतंत्र दिवस की तैयारी : देश की विविधतापूर्ण संस्कृति की दिखी झलकचार सेक्टरों में बांटा गया गांधी मैदान
सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे गांधी मैदान को चार सेक्टरों में बांटा गया है. इसके अलावा गांधी मैदान में ही एक अस्थायी थाना खोल दिया गया है. जहां पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की गयी है. डायल 112 के साथ ही थानों की पुलिस को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती करने को कहा गया है. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को भी गांधी मैदान के आसपास रखा जायेगा. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
Also Read: PHOTOS: भागलपुर में गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल देखिए, DM-SSP ने दी झंडे को सलामी