Republic Day 2021 : पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल ने किया झंडोतोलन, झंडे को दी सलामी

देश अपना 72वां गणतंत्र मना रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में झंडा फहराया गया. राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोतोलन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2021 9:12 AM

पटना. देश अपना 72वां गणतंत्र मना रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में झंडा फहराया गया. राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोतोलन किया.

उन्होंने झंडे को सलामी दी. राज्यपाल ने पैरेड का निरीक्षण किया और सुरक्षाबलों की सलामी ली. झंडा फहराने के दौरान बिहार सरकार के कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.

दूसरी ओर बिहार विधानसभा में भी झंडा फहराया गया. विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने झंडोतोलन किया और झंडे को सलामी दी.

झंडा फहराने के दौरान सभापति अवधेश नारायण सिंह भी मौजूद रहे. इस अवसर पर सभा अध्यक्ष ने गणतंत्र की मजबूती का जिक्र किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में राजकीय समारोह में शामिल होने से पूर्व अपने सरकारी आवास 1 अणे मार्ग पर झंडोत्तॊलन किया।

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version