Loading election data...

Republic Day 2022: CM नीतीश कुमार ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा, बोले- एकता एवं अखण्डता को बनाए रखेंगे

उन्होंने कहा कि आज हम सब यह प्रण करें कि देश की आजादी, एकता एवं अखण्डता को बनाए रखेंगे. हम सब मिलकर राज्य एवं देश के गौरव को बढ़ाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2022 9:43 AM

पटना. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में 73वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है. कार्यालयों, स्कूलों, शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक संस्थानों, राजनीतिक पार्टियों सहित शहर में विभिन्न जगहों पर गणतंत्र दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन हो रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर तिरंगा झंडा फहराया. साथ ही झंडा रोहन करने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सीएम नीतीश ने इस मौके पर देश के वीर सपूतों को शत्-शत् नमन किया. उन्होंने कहा कि आज हम सब यह प्रण करें कि देश की आजादी, एकता एवं अखण्डता को बनाए रखेंगे. हम सब मिलकर राज्य एवं देश के गौरव को बढ़ाएंगे.

उन्होंने कहा कि उनकी कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनकी कुर्बानी का ही परिणाम है कि आज हम सब आजाद हैं. हम सबको आजादी, एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने का आज संकल्प लेना है. राज्य में आपसी भाईचारा, सद्भाव एवं शांति बनाए रखना है.

वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. साथ ही विधानपरिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी झंडारोहण किया. बिहार के सभी प्रमंडलों में आयुक्त और जिलों में समार्हता गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया.

Next Article

Exit mobile version