17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Republic Day 2022: पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल फागू चौहान ने फहराया तिरंगा, सीएम ने दी शुभकामनाएं

Republic Day 2022: गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. सीएम नीतीश कुमार ने इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को याद किया.

आज पूरा देश 73 वें गणतंत्र दिवस मना रहा है. बिहार में जगह-जगह तिरंगा फहराकर जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर पटना के गांधी मैदान में बुधवार को राज्यपाल फागू चौहान ने ठीक नौ बजे ध्वजारोहण किया. इसके पहले राज्यपाल ने कारिगल चौक पर पुष्पांजलि अर्पित किया. इस दौरान उनके साथ समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी समेत सांसद, मंत्री, विधायक, विधान परिषद, विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

गणतंत्र दिवस समारोह में परेड जारी

गणतंत्र दिवस समारोह में अभी परेड जारी है. सीआरपीएफ के पीछे आइटीबीपी, एसएसबी, एसटीएफ, बिहार स्पेशल पुलिस महिला, गोरखा बटालियन, जिला सशस्त्र बल महिला, जिला सशस्त्र बल पुरुष, जेल महिला बटालियन की टुकडि़यां हैं. जेल महिला बटालियन को पहली बार परेड में शामिल किया गया है.

सीएम नीतीश कुमार ने दी शुभकामनाएं

गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. सीएम नीतीश कुमार ने इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को याद किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनकी कुर्बानी का ही परिणाम है कि आज हम सब आजाद हैं.

इन विभागों की रही झांकी

  • उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान (उद्योग विभाग) – बिहार में औद्योगिक विकास.

  • मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग – नशा मुक्ति.

  • महिला एवं बाल विकास निगम (समाज कल्याण विभाग) – समाज सुधार अभियान – बाल विवाह एवं दहेज मुक्त बिहार है नारी का सम्मान.

  • पर्यटन निदेशालय – पुनौरा धाम सीतामढ़ी.

  • बिहार शिक्षा परियोजना परिषद – बंदिशों से आजादी.

  • कृषि निदेशालय – जैविक उत्पाद अपनाएं, जीवन स्वस्थ बनाएं.

  • बिहार रिन्यूएबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ऊर्जा विभाग) – मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना.

  • राज्य स्वास्थ्य समिति – हर घर दस्तक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें