Republic Day 2023: नीतीश कुमार CM आवास में और तेजस्वी यादव राबड़ी आवास पर फहराया झंडा, दी बधाई

Republic Day 2023: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने CM अवास पर झंडोत्तोलन किया और तिंरगे को सलामी दी. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास पर झंडोत्तोलन किया और सलामी दी.

By Radheshyam Kushwaha | January 26, 2023 11:17 AM
an image

पटना. आज पूरा देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में जश्न का माहौल है. पटना में गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में आयोजित किया गया है. इस अवसर पर पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल फागू चौहान ने गुरुवार की सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन किया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने CM अवास पर झंडोत्तोलन किया और तिंरगे को सलामी दी. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास पर झंडोत्तोलन किया और सलामी दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बधाई संदेश में कहा कि आज का दिन हमारे लिए खास है.

सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने दी शुभकामनाएं

सीएम ने तमाम देशवासियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हम सबको अपनी आजादी, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने का आज संकल्प लेना है. इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास पर झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उनके पार्टी के कई और नेता भी मौजूद रहे. झंडोत्तोलन के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी देशवासियों और राज्यवासियों को गणत्रंत दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. आज देश का जो सबसे पवित्र ग्रंथ है, जिसको हमलोग संविधान कहते हैं.

Also Read: पटना में गणतंत्र दिवस समारोह में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक, पूछताछ में जुटी पुलिस, बड़ी जानकारी निकल कर आई सामने
गांधी मैदान में भव्य समारोह

पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इसके बाद राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया. बता दें कि कोरोना काल के बाद गांधी मैदान में इतना भव्य कार्यक्रम हो रहा है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ-साथ अन्य मंत्री और अधिकारी मौजूद हैं. इसके अलावे बड़ी संख्या में आम लोग भी समारोह शामिल हुए हैं.

Exit mobile version