Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस में अब अधिक दिन का समय नहीं बचा है. वहीं, इसकी तैयारी जोरो से चल रही है. पटना के गांधी मैदान में परेड की रिहर्सल चल रही है. घने कोहरे के बीच जवानों का जोश देखने को मिला है. इस बार 17 टुकड़ियां परेड में शामिल होगी. वहीं, 13 झांकी निकाली जाएगी. इसमें बदलते हुए बिहार से लोगों को अवगत कराया जाएगा. फिलहाल, 25 जनवरी तक गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. झांकी में विकसित बिहार की तस्वीर दिखाई जाएगी. वहीं, कला संस्कृति एवं युवा विभाग कर्पूरी ठाकुर जनशताब्दी वर्ष को लेकर झांकी का प्रदर्शन करेगा.
संजय गांधी जैविक उद्यान के पचास साल पूरे हो गए है. इसको लेकर बाघ, शेर और बंदर को झांकी में दिखाया जाएगा और इनकी अलग- अलग कहानी सभी के बीच साझा की जाएगी. हर झांकी में लोगों को अलग- अलग कहानी दिखेगी. वहीं, सरकार की योजना की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना की झलक गणतंत्र दिवस की झांकी में दिखेगी. इसे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा. गणतंत्र दिवस की झांकी में कई तरह की कहानियां होगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से बिहार में स्कूलों की बदलती हुई तस्वीर को दिखाया जाएगा.
Also Read: नौकरी के बदले जमीन मामले में मीसा भारती की हुई सुनवाई, कोर्ट ने सुरक्षित रखा आदेश, जानिए कब आएगा फैसला
इधर, श्रम संसाधन योजना के जरिए श्रम से रोजगार तक पहुंचे योजना को दिखाया जाएगा. इधर, पटना नगर निगम की ओर से भी झांकी होगी. इसमें यह दिखाया जाएगा कचरे को कैसे अच्छे तरीके से फिर से उपयोग में लाया जा सकता है. बेकार चीजों के फिर से इस्माल पर बल दिया जाएगा. वहीं, मद्य निषेद एवं उत्पाद विभाग नशा मुक्ति के बेमिसाल सात साल पर बात करेगा. इसे झांकी के जरिए दिखाया जाएगा. पर्यटन विभाग की ओर से झांकी के माध्यम से इको टूरिज्म की बात की जाएगी
Also Read: बिहार में कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरे लोग, शीतलहर का अलर्ट, देखिए राजधानी पटना में घने कोहरे का कोहराम
गांधी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर ने समीक्षा बैठक की. फिलहाल, गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक है. सुबह में सैर करने वाले लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है. ऐसा परेड के पूर्वाभ्यास को लेकर किया गया है. गांधी मैदान में 24 जनवरी को परेड का अंतिम रिहर्सल होगा. परेड के अभ्यास में आइटीबीपी, एसएसबी, बीएसपी, जिला सशस्त्र बल, पुरुष एवं महिला बटालियन, स्काउट एवं गाइड, डॉग स्क्वाड समेत अन्य टुकड़ी है. यह सभी मिलकर गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड करेंगे. जिला सशस्त्र बल में पुलिस बल के साथ ही महिला बल भी शामिल है. इसके साथ बच्चों ने भी परेड में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. बच्चों की कक्षा की अवधि में छूट मिलेगी. इन्हें रिहर्सल पीरियड दिया गया है. प्रधानाध्यापक के द्वारा इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि बच्चों को परेड में कोई परेशानी नहीं हो.