Loading election data...

लालू यादव से गुहार के बाद ग्रेजुएट चायवाली को मिली राहत, पटना नगर निगम ने लौटाया जब्त टी स्टॉल

लालू यादव से गुहार के बाद ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका कुमारी को नगर निगम ने जब्त टी स्टॉल लौटा दिया है. नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि प्रियंका कुमारी को उनका सामान लौटा दिया गया है, लेकिन उन्हें उस स्थान पर स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 10:32 AM

पटना. लालू यादव से गुहार के बाद ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका कुमारी को नगर निगम ने जब्त टी स्टॉल लौटा दिया है. नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि प्रियंका कुमारी को उनका सामान लौटा दिया गया है, लेकिन उन्हें उस स्थान पर स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं दी गयी है. नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल की ओर से बोरिंग रोड , वीरचंद पटेल पथ, श्रीकृष्ष्णापुरी पार्क के आसपास गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान बोरिंग रोड में चर्चित ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता के स्टॉल को जब्त कर लिया गया.

अतिक्रमण हटाने के दौरा आठ ठेले भी जब्त किये गये

नगर निगम की ओर से स्टॉल जब्त करने के दौरान प्रियंका गुप्ता रोने लगी. बाद में प्रियंका ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात कर सहायता की गुहार लगायी. प्रियंका ने बताया कि लालू प्रसाद ने उसे मदद का भरोसा दिया है. कहा है कि एक आवेदन लिख कर दो, हम उसे मुख्यमंत्री के पास भेज देंगे. अतिक्रमण हटाने के दौरा आठ ठेले भी जब्त किये गये.

रोने लगी प्रियंका, बोली-सरकार हमें जगह दे

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले भी प्रियंका के स्टॉल को हटाया गया था, लेकिन दोबारा उसी जगह पर स्टॉल लगाया गया. प्रियंका गुप्ता का कहना है कि उनसे कई अधिकारियों ने सपोर्ट करने का वादा किया था. फिर भी नगर निगम के लोगों ने कार्रवाई की है. सरकार हमें एक जगह दे, जहां हम अपना स्टॉल लगा सके. श्रीकृष्णापुरी पार्क के पास सड़क पर दुकान चलानेवाले कारोबारियों का भी ठेला जब्त किया गया. जेसीबी से सारे ठेलों को ले जाया गया.

खादी के कपड़े की दुकानों को हटाया

वीरचंद पटेल पथ में खादी के कपड़े की दुकानों को भी हटाया गया. इन दुकानों को हटाने के लिए पहले ही चेतावनी दी गयी थी. नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक अधिकारी प्रभात रंजन, अतिक्रमण प्रभारी दुर्गा गोंड, कोतवाली थानाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान मुस्तैद रहे.

Next Article

Exit mobile version