19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: नहीं बच सकी रोहतास में पुल के पिलरों के बीच फंसे 11 साल के रंजन की जान, पसरा मातम

बिहार के रोहतास में एक पुल के पिलर के बीच 11 साल का बच्चा फंसा हुआ था. करीब 25 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन जुटी. लेकिन रंजन ने दम तोड़ दिया. शव को बाहर निकाला गया.

बिहार के रोहतास जिले में एक 11 साल का बच्चा सोन नदी पर बने पुल के पिलर में फंस गया था. जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रहे मासूम रंजन को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जद्दोजहद चली. करीब 25 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन रंजन को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास में लगी रही लेकिन रंजन को नहीं बचाया जा सका.

एक फुट से भी कम चौड़े दरार में फंसा रंजन

नासरीगंज – दाउदनगर मुख्य पथ पर नासरीगंज थाना क्षेत्र के जमालपुर व अतिमीगंज के पास नासरीगंज – दाऊदनगर सोन पुल के पिलर और दीवार के बीचों बीच एक 12 वर्षीय किशोर फंसा हुआ है. एक फुट से भी कम चौड़े दरार में रंजन फंसा हुआ है और उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 21 घंटे से अधिक समय से जद्दोजहद की जा रही है.

बालक मानसिक रूप से विक्षिप्त

खिरी आंव पंचायत के खिरीआवं गांव के वार्ड आठ निवासी शत्रुध्न प्रसाद उर्फ भोला साह का 12 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार पिछले दो दिनों से घर से गायब था. बालक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. एक महिला ने उसे पिलर के बीच में फंसा और रोते हुए देखा तो सूचित किया. जिसके बाद युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

Also Read: पटना में भाजपा के खिलाफ 15 राजनीतिक दलों के नेता करेंगे बैठक! तेजस्वी यादव ने कहा- ‘डरी हुई है भाजपा..’
उपेंद्र कुशवाहा भी पहुंचे

रंजन को सुरक्षित बाहर निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. एप्रोच रोड को जोड़ने वाले पिलर में किशोर फंसा था. एक तरफ उसे बालू से बचाने की चुनौती थी तो दूसरी तरफ पुल के सुपर स्ट्रक्चर को काटना भी एक चुनौती थर. इस दौरान बच्चे को कोई आंच नहीं आए और सुरक्षित बाहर निकाला जाए. ये तमाम चुनौतियां रेस्क्यू कर रही टीम के सामने थी. वहीं मौके पर उपेंद्र कुशवाहा भी पहुंचे थे. रंजन को बाहर तो निकाल लिया गया लेकिन उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें