Bihar: चिराग जब तक जिंदा है, समाप्त नहीं होगा आरक्षण, केंद्रीय मंत्री का ऐलान

Bihar: बेलागंज में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चिराग पासवान ने एक जनसभा को संबोधित किया.

By Prashant Tiwari | November 10, 2024 8:09 PM

चिराग पासवान जब तक जिंदा रहेगा, आरक्षण समाप्त नहीं होगा और न ही संविधान खतरे में रहेगा. विपक्षी कभी लाठी का भय दिखाते हैं, तो कभी आरक्षण और संविधान के खतरे का, लेकिन, इतने वर्षों तक केंद्र में एनडीए की सरकार रहने के बाद भी न आरक्षण समाप्त हुआ और न संविधान. उक्त बातें रविवार को बेलागंज के पड़ाव मैदान एनडीए के पक्ष में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सह लोजपा-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही.

केंद्र और राज्य सरकार कर रही सूबे का विकास

 उन्होंने कहा कि मुख्यधारा से जुड़ना है तो एनडीए उम्मीदवार को जिताएं. केंद्र और बिहार की सरकार तालमेल मिलाकर प्रदेश का विकास कर रही है. विपक्ष के लोग जात-पांत और मजहब में बांटकर बिहार के विकास को बाधित करना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास कर रहे. चाहे आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को पांच लाख तक निःशुल्क चिकित्सा की बात हो या फिर शौचालय बनकर महिलाओं को इज्जत देने का काम किया है. इतना हीं नहीं आस्था को भी सम्मान देते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया. 

रामविलास पासवान ने गरीबों के लिए काम किया

वहीं, हमारे नेता रहे रामविलास पासवान ने अपना पूरा जीवन गरीबों के उत्थान के लिए काम किया. सभा को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा आदि नेताओं ने संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें: Bihar: दरभंगा को AIIMS का तोहफा देने आ रहे PM मोदी, CM नीतीश की मौजूदगी मौके को बनाएगी खास

Next Article

Exit mobile version