15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: काेरे कागज पर इस्तीफा देकर आरसीपी बोले- मेरा केंद्र में मंत्री बनना किसी को बर्दाश्त नहीं हुआ

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कहा कि उनका केंद्र में मंत्री बनना किसी को बर्दाश्त नहीं हुआ. अपने गांव मुस्तफापुर में संवाददाताओं से बातचीत में आरसीपी सिंह ने कहा कि 2019 में लोकसभा के चुनाव में 40 में से एनडीए ने 39 सीटों पर जीत हासिल की.

पटना. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कहा कि उनका केंद्र में मंत्री बनना किसी को बर्दाश्त नहीं हुआ. अपने गांव मुस्तफापुर में संवाददाताओं से बातचीत में आरसीपी सिंह ने कहा कि 2019 में लोकसभा के चुनाव में 40 में से एनडीए ने 39 सीटों पर जीत हासिल की. उस समय संगठन प्रभारी कौन था? उस समय सब बढ़िया और बाद में सब गड़बड़ हो गया.


संगठन को बूथ स्तर तक ले गये

उन्होंने कहा कि संगठन को वे बूथ स्तर तक ले गये, जो पहले नहीं होता था. अपनी रैली में ‘मुख्यमंत्री कैसा हो, आरसीपी सिंह जैसा हो’ का नारा लगाये जाने पर उन्होंने कहा कि सभी नेताओं की सभा में नारेबाजी होती है. कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे. मुख्यमंत्री को हटाने की बात नहीं कर रहे थे.

जदयू की सदस्यता से कई समर्थकों ने दिया इस्तीफा

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की जदयू कीप्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा के बाद जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष रहे कन्हैया सिंह सहित अन्य नेताओं ने भी शनिवार शाम पार्टी कीप्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसमें मुख्य रूप से उपेंद्र कुमार विभूति, अमर कुमार सिन्हा, आलोक वर्धन सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं.

अटल सरकार में नीतीश कुमार थे मंत्री

आरसीपी सिंह ने कहा कि अटल बिहारीवाजपेयी की सरकार में केंद्र में जब जदयू शामिल थी तो पार्टी के केवल आठ-दस एमपी थे. इसके बावजूद रेलवे और कृषि जैसे महत्वपूर्ण विभाग मिले, तो वे अटल जी के खास नहीं हुये. आरसीपी सिंह ने कहा कि जब मैं केंद्रीय मंत्री बना तो भाजपा के खास कैसे हो गये?

उस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष थे

जदयू को 2020 के विधानसभा चुनाव में 73 से 43 सीटों पर जीत पाने के लिए आरोप लगने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि उस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह थे. आरसीपी ने कहा कि वे राष्ट्रीय महासचिव संगठन थे. मुख्यमंत्री के उम्मीदवार नीतीश कुमार थे, और वे आरसीपी की वजह से कैसे हार सकते हैं? आरसीपी सिंह ने कहा कि अन्य दलों से जो उम्मीदवार लाये गये उनमें से बहुत कम जीत सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें