22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में एसटीइटी के बचे हुए तीन विषयों का रिजल्ट जारी, 37440 सीटों के लिए सिर्फ 30676 सफल

राज्य में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी )-2019 के शेष तीन विषयों-उर्दू, संस्कृत और विज्ञान का रिजल्ट सोमवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया.

पटना. राज्य में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी )-2019 के शेष तीन विषयों-उर्दू, संस्कृत और विज्ञान का रिजल्ट सोमवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया. इसी के साथ शिक्षकों की 37,440 सीटों के लिए हुई एसटीइटी में सिर्फ 30,676 परीक्षार्थी सफल हो पाये हैं. इस तरह 6,764 सीटें खाली रह गयी हैं.

रिजल्ट के साथ ही पेपर-1 और पेपर-2 के सभी 15 विषयों में विषयवार रिक्ति के अनुसार मेरिट लिस्ट भी जारी की गयी. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद थे.

सभी 15 विषयों के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट और संबंधित विषय में अपनी मेरिट लिस्ट अपने यूजर आइडी और पासवर्ड का उपयोग करते हुए वेबसाइट www.bsebstet2019.in और http://biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं.

शिक्षा मंत्री ने बताया कि 12 मार्च को पेपर-1 के जिन तीन विषयों का रिजल्ट तकनीकी कारणों से जारी नहीं किया जा सका था, उसका रिजल्ट जारी किया गया है. उर्दू में 832, संस्कृत में 862 और साइंस में 4383 परीक्षार्थी मेरिट लिस्ट में आये हैं.

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने एसटीइटी-2019 के पेपर-1 और पेपर-2 के अंतर्गत कुल 15 विषयों की ऑनलाइन परीक्षा नौ से 21 सितंबर, 2020 तक आयोजित की थी. पटना हाइकोर्ट के आदेश के अनुसार पेपर-1 के उर्दू, संस्कृत और विज्ञान विषयों के 106 परीक्षार्थियों के लिए पुनर्परीक्षा ली जानी थी, जिसके कारण इन विषयों का रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका था.

इससे पहले 12 मार्च को 12 विषयों के जारी रिजल्ट में कुल 24599 परीक्षार्थी सफल हुए थे. पेपर-1 में 16,068 और पेपर-2 में 8531 परीक्षार्थी सफल हुए थे. अब पेपर-1 में 22,145 परीक्षार्थी सफल हुए हैं.

37,440 शिक्षकों की सीटों के लिए हुई थी एसटीइटी

पेपर-1 के तहत 25270 सीटों के लिए एसटीइटी हुई थी. इनमें अंग्रेजी में 5054, गणित में 5054, विज्ञान में 5054, सामाजिक विज्ञान में 5054, हिंदी में 3000, संस्कृत में 1054, उर्दू में 1000 सीटें हैं.

वहीं, प्ल्स टू स्कूलों के लिए पेपर-2 के तहत कुल 12,170 सीटें हैं. इनमें अंग्रेजी में 2125, मैथ में 2104, फिजिक्स में 2384, केमिस्ट्री में 2221, जूलॉजी 723, बॉटनी में 835, कंप्यूटर साइंस में 1673 व मैथिली में 105 सीटों के लिए परीक्षा हुई थी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel