20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों का रिजल्ट बेहद खराब, हर छात्र किसी न किसी विषय में हुआ फेल

बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों का रिजल्ट काफी खराब आया है. गुरुवार को आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (Aryabhatta Knowledge University) ने सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया, जिसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स फेल हो गये हैं.

बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों का रिजल्ट काफी खराब आया है. गुरुवार को आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (Aryabhatta Knowledge University) ने सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया, जिसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स फेल हो गये हैं. सेकेंड सेमेस्टर के एग्जाम में 6134 छात्र शामिल हुए थे जिनमें 460 स्टूडेंट्स फेल हो गये हैं. वहीं 5674 स्टूडेंट्स को प्रोमोट कर दिया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि प्रोमोट किये गये हर स्टूडेंट किसी न किसी विषय में फेल है. एक भी ऐसा छात्र नहीं है, जो सभी विषयों में पास हुआ हो. फेल होने वाले 460 स्टूडेंट्स सेमेस्टर वन में भी फेल हो गये थे. इन स्टूडेंट्स ने दोनों सेमेस्टर मिला कर पांच सीजीपीए हासिल नहीं किया, जबकि दोनों सेमेस्टर मिलाकर पांच सीजीपीए लाना होता है.

Also Read: पटना विवि में 10% को भी नहीं मिली स्पोर्ट की ट्रेनिंग, बिना प्रैक्टिस के ही टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ी
रिजल्ट के बाद छात्रों में आक्रोश

वहीं, पांच सीजीपीएस से अधिक लाने वाले भी कई स्टूडेंट्स प्रोमोट हो गये हैं. प्रोमोटेड स्टूडेंट्स एक या दो विषय में फेल हैं. फेल होने वाले स्टूडेंट्स को पुन: एडमिशन लेना होगा. रिजल्ट खराब होने के कारण स्टूडेंट्स आक्रोशित हैं. सेकेंड सेमेस्टर रिजल्ट में कई स्टूडेंट्स को एक अंक, तो कई को छह अंक प्राप्त हुआ है. रिजल्ट देख कर स्टूडेंट्स काफी आक्रोशित हैं. कई इंजीनियरिंग कॉलेज के आक्रोशित स्टूडेंट्स गुरुवार को एकेयू में पहुंच गये, लेकिन इनकी बातें सुनने वाला कोई नहीं है. एकेयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव रंजन ने कहा कि केवल आठ प्रतिशत स्टूडेंट्स ही फेल हुए हैं. बाकि अन्य सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया गया है.

1000 छात्रों ने आवेदन दे मांगी उत्तरपुस्तिका

इंजीनियरिंग कॉलेज मुंगेर, जमुई, बेतिया, कटिहार, बख्तियारपुर, बक्सर, बांका आदि के स्टूडेंट्स शुक्रवार को एकेयू में पहुंचे थे. स्टूडेंट्स को सुनने वाला कोई नहीं था. कई स्टूडेंट्स प्राचार्य से पत्र भी फॉर्वडिंग करवा कर लाये थे. जिनको जमा करने में आनाकानी की जा रही थी. वहीं एक हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने एक दिन में ही आरटीआइ दायर कर अपनी उत्तरपुस्तिका की मांग की है. इसके साथ ही कई स्टूडेंट्स ने एकेयू परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिख कर निष्पक्ष जांच की मांग की है. स्टूडेंट्स ने कहा कि रिजल्ट में अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो सोमवार को एकेयू में हंगामा होगा. इसमें राज्य भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों के स्टूडेंट्स शामिल होंगे व आंदोलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें