बिहार में रिटायर्ड आर्मी जवान की गोली मारकर हत्या, रास्ते को लेकर चल रहा था विवाद
बेखौफ अपराधियों ने सेना के रिटायर्ड जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे रास्ते को लेकर चल रहा पुराना विवाद बताया जा रहा है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है.
मुंगेर. बेखौफ अपराधियों ने सेना के रिटायर्ड जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे रास्ते को लेकर चल रहा पुराना विवाद बताया जा रहा है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
2019 में कैप्टन के पद पर हुई थी बहाली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सेना का रिटार्यड जवान शौच जाने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान बगीचे में पहले से घात लगाये बदमाशों ने गोली मारकर उसकी जान ले ली. मृतक रिटायर्ड आर्मी जवान की पहचान 51 वर्षीय संजय कुमार के रूप में हुई है, जो साल 2019 में कैप्टन के पद रिटायर्ड करने के बाद मुंगेर के शंकरपुर में अपने परिवार के साथ खेतीबारी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि गांव के ही एक शख्स से उनका रास्ते का विवाद चल रहा था. मंगलवार की सुबह जब संजय कुमार अपने घर का पीछे वाला गेट खोल आम के बगीचा के तरफ शौच करने जा रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे, तो संजय कुमार को मृत पाया. पुलिस ने रिटायर्ड सेना के जवान का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है.