रिटायर्ड फौजी पुत्र की गोली मारकर हत्या, तीन आरोपी नामजद

दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी, Sensation in the area due to daylight incident

By Kaushal Kishor | March 9, 2020 7:32 AM

आरा : भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अंतर्गत सोनबरसा दियारा में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार की बतायी जा रही है. मृतक रिटायर्ड फौजी बृज कुमार मिश्रा का पुत्र अशोक मिश्रा (38) बताया जा रहा हैं.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अशोक मिश्रा अपने खेत से पशु चारा लाने गये थे. इसी दौरान पूर्व से घात लगाये हथियारबंद लोगों ने उन्हें गोली मार दी. इसके बाद घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटनास्थल से पुलिस ने एक देशी कट्टा बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि कट्टे में एक गोली का खोखा भी फंसा हुआ है. दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. परिजनों के अनुसार दो दिन पूर्व गांव के ही दो लड़कों से किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई थी, जिसमें लड़कों द्वारा देख लेने की धमकी दी गयी थी.

ग्रामीणों सूत्रों के अनुसार रविवार को हत्यारों को एक महिला द्वारा सूचना दी गयी थी, साथ ही महिला ने लाइनर की भूमिका निभाई है. ऐसा संदेह जताया जा रहा है. घटना के बाद कारनामेपुर ओपी प्रभारी संतोष कुमार रजक के नेतृत्व में सोनवर्षा दियारे में घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने पुलिस और परिजनों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर तीन नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मृतक अशोक मिश्र का विवाह शाहपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की पुष्पा देवी के साथ वर्ष 2002 में हुई थी. उनके तीन पुत्र और दो बेटियां हैं. मृतक गांव पर रहकर ही खेतीबारी करता था.

Next Article

Exit mobile version