बिहार में 6250 रिटायर्ड पुलिस कर्मियों की होगी बहाली, यहां करें आवेदन

बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर, एसआइ (दारोगा) और एएसआइ (सहायक दारोगा) के 6250 पदों पर रिटायर्ड पुलिसकर्मियों की बहाली होगी. बिहार पुलिस मुख्यालय के डीआइजी (कार्मिक) ने एसआइ व एएसआइ के 3000-3000 पद जबकि इंस्पेक्टर के 250 पदों पर संविदा बहाली निकाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2022 6:17 AM

पटना. बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर, एसआइ (दारोगा) और एएसआइ (सहायक दारोगा) के 6250 पदों पर रिटायर्ड पुलिसकर्मियों की बहाली होगी. बिहार पुलिस मुख्यालय के डीआइजी (कार्मिक) ने एसआइ व एएसआइ के 3000-3000 पद जबकि इंस्पेक्टर के 250 पदों पर संविदा बहाली निकाली है.

अपनी रिपोर्ट बिहार पुलिस मुख्यालय को भेजेंगे

इच्छुक आवेदक अपने सेवानिवृत्त जिला, इकाई या कार्यालय में इस संबंध में आवेदन कर सकेंगे. संबंधित जिला, इकाई व कार्यालय के प्रधान आवेदकों के विगत पांच वर्षों की चारित्रिक अभियुक्ति व कार्य समीक्षा की अनुशंसा सहित 12 जुलाई 2022 तक अपनी रिपोर्ट बिहार पुलिस मुख्यालय को भेजेंगे.

संविदा नियोजन के लिए शर्त

संविदा नियोजन के लिए शर्त रखी गयी है कि आवेदक के विरुद्ध कोई आपराधिक अथवा अनुशासनिक कार्रवाई लंबित नहीं है. साथ ही सेवाकाल के अंतिम दस वर्षों में किसी अनुशासनिक, फौजदारी या आपराधिक मामले में उनको दंडित नहीं किया गया हो. उनको इससे संबंधित शपथ पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना होगा. असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी देना होगा.

आरक्षणवार पदों की संख्या

कोटि सहायक अवर पुलिस अवर निरीक्षक निरीक्षक निरीक्षक

अनारक्षित 780 780 65

  1. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 210 210 18

  2. पिछड़ा वर्ग 240 240 20

  3. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 340 340 28

  4. अनुसूचित जाति 300 300 25

  5. अनुसूचित जनजाति 20 20 02

  6. पिछड़ेवर्ग की महिला 90 90 07

नोट : सभी कोटि में 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के तहत महिला

हेतु पद आरक्षित रहेंगे.

63 वर्ष तक की उम्र वाले कर सकेंगे आवेदन

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक इन पदों पर 63 वर्ष तक की उम्र वाले रिटायर पुलिसकर्मी ही आवेदन कर सकेंगे. उनका चयन पहले दो वर्ष अथवा उक्त पद पर नियमित नियुक्ति होने तक के लिए होगा. अधिकतम 65 वर्ष की उम्र तक आवश्यकतानुसार उनको एक-एक साल का सेवा विस्तार दिया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version