पटना में बंदूक की नोक पर रिटायर डाककर्मी की लूटी बाइक, शिकायत दर्ज कराने के लिए काटते रहे तीन थानों के चक्कर

पटना में शादी से लौट रहे एक डाककर्मी से अपराधियों ने पिस्टल के बल पर उनकी बाइक छिन ली. अपराधियों ने इस घटना को बेली रोड स्थित केन्द्रीय विद्यालय के पास अंजाम दिया. इसके बाद पीड़ित को थाने में केस दर्ज कराने के लिए भी एक थाने से दूसरे में भटकना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2023 1:37 AM

पटना के सचिवालय थाने के बेली रोड केंद्रीय विद्यालय के पास बुधवार की रात करीब 10.35 बजे हथियारबंद बदमाशों ने पिस्टल के बल पर डाक विभाग के रिटायर्ड कर्मी विष्णु वल्लभ मिश्रा से बाइक लूट ली. घटना को अंजाम देकर बदमाश निकल भागने में सफल रहे. विष्णु वल्लभ सिपारा के रहने वाले हैं और वे दीघा-आशियाना राेड में आयोजित अपने दोस्त की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर की ओर लौट रहे थे, इसी दौरान उनके साथ लूटपाट की घटना हुई.

केन्द्रीय विद्यालय के पास अपराधियों ने छीनी बाइक

शादी से लौट रहे विष्णु मिश्रा जैसे ही केंद्रीय विद्यालय के पास पहुंचे, वैसे ही बाइक पर तीन की संख्या में रहे बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया. इसके बाद पिस्टल का भय दिखाते हुए बाइक व कुछ नगदी लेकर फरार हो गये. घटना के बाद वे शास्त्रीनगर थाना कंपलेन करने पहुंचे. लेकिन एयरपोर्ट थाने का मामला बता कर उन्हें वापस भेज दिया गया. इसी बीच विष्णु बल्लभ के दामाद भी आ गये और वे दोनों एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने गये. जहां उन्हें सचिवालय थाना जाने की सलाह दी गयी.

रात भर केस दर्ज कराने के लिए रहे भटकते

रात भर विष्णु बल्लभ व उनके दामाद केस दर्ज कराने के लिए तीनों थाना भटक रहे थे. खास बात यह है कि घटना की जानकारी लेने के लिए घटनास्थल पर किसी थाना की पुलिस नहीं गयी. जबकि पुलिस मुख्यालय का आदेश है कि सूचना अगर किसी को भी मिले तो तुरंत जांच और कार्रवाई करे. इसके बाद जिस थाने का मामला है, उसे दे दिया जाये. लेकिन बदमाशों को पकड़ने के बजाये पुलिस उन्हें एक थाना से दूसरे में जाने की सलाह दी गयी.

Also Read: पटना से कोलकाता भेजे जा रहे पांच करोड़ रुपये की झारखंड में लूट, पुलिस को हवाला कारोबार का शक

Next Article

Exit mobile version