बिहार के सीतामढ़ी जिला के पुनौरा थाना क्षेत्र के मधुबन चौक के समीप बुधवार की शाम बुलेट बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर रिटायर्ड फौजी की हत्या कर दी. उसकी पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के अमाना निवासी 47 वर्षीय हनुमान यादव के रूप में की गयी है. वह वर्षों से नवासा की संपत्ति चकमहिला में सपरिवार रह रहे थे. हनुमान यादव की शादी चकमहिला निवासी रामविवेक यादव की एकलाौती पुत्री सीता देवी से हुई थी. इस कारण वह ससुराल में रह रहे थे. बाद में सास की मौत होने पर ससुर ने दूसरी शादी कर ली.
ससुर के शादी कर लेने के बाद सौतेली सास के साथ विवाद चल रहा था. विवाद के बाद छह वर्षों से हनुमान यादव अपने परिवार के साथ मधुबन चौक के पास किराये के मकान में रह रहे थे. आपसी विवाद को लेकर नगर थाना में हनुमान यादव व सास सुनीता देने ने एक-दूसरे को आरोपित करते हुए मामला दर्ज कराया था. विवाद के कारण दोनों के बीच तनाव चल रहा था. अपराह्न तकरीबन 3.30 बजे के आसपास हनुमान यादव को बुलेट पर सवार दो व्यक्तियों ने मधुबन स्थित घर से बाहर बुलाया. बाहर निकलने पर बदमाशों ने हनुमान पर दो गोली चलायी. इसमें एक गोली हनुमान के दायें सीने में लगी.
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाशों वहां से फरार हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों ने हनुमान को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. वहां उनकी मौत हो गयी. मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी सीता देवी, पुत्र हिमांशु कुमार व सुधांशु कुमार के साथ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. सूचना मिलने पर पुनौरा थाना की पुलिस को पत्नी ने बताया कि आपसी विवाद के कारण सौतेली मां ने अपने सहयोगी अनिल यादव, रामप्रवेश राय, गुड्डू कुमार, शंभु कुमार, निवासी राय, चंदन कुमार, राजू कुमार व राजा कुमार के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी है. घटना से आहत पत्नी व दोनों बेटों हनुमान के शव को लेकर पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी पोस्टमार्टम नहीं कराकर चकमहिला स्थित घर ले गये. सूचना मिलने पर सदर डीएसपी राम कृष्णा पहुंचे. परिवार वाले आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे.
Also Read: Bihar Weather: उत्तरी पछुआ हवा का बिहार में प्रवाह जारी, ठंड से लोगों का होगा हाल बेहाल, जानें मौसम अपडेट…
बाइक पर सवार दो बदमाशों में एक ने हनुमान यादव को गोली मारी है. परिजनों द्वारा आपसी विवाद को लेकर घटना की बात कही जा रही है. पुलिस गहन छानबीन कर रही है.
राम कृष्णा, सदर डीएसपी