बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच महीने में पुलिस पर अपराधियों ने 1297 बार हमले किये. इस साल जनवरी से मई तक पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन प्रहार चलाया था. इस दौरान पुलिस ने संज्ञेय मामलों के 27059 अपराधियों को गिरफ्तार किया. मगर, इस दौरान पुलिस को हर माह औसतन 259 हमले भी झेलने पड़े. जनवरी में पुलिस पर 374, फरवरी में 211, मार्च में 227, अप्रैल में 190 और मई में 295 बार पुलिस पर हमले किये गये. वहीं पुलिस ने जनवरी में 5196, फरवरी में 5146, मार्च में 5769, अप्रैल में 4369 व मई में 6576 अपराधियों की गिरफ्तारी की है.
पुलिस पर हमले रोकने के लिए बिहार के सभी जिलों में क्यूआरटी टीम का गठन किया जा चुका है. पटना में भी एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने जनवरी में यह टीम बनायी थी, लेकिन इस टीम के गठन के बाद भी पुलिस पर हमले का सिलसिला नहीं थमा. पुलिस पर हमले के आंकड़े बताते हैं इस टीम का असामाजिक तत्वों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है. यह टीम मुख्य रूप से पुलिस पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए बनायी गयी है, लेकिन खास सफलता नहीं मिली है.
Also Read: Bihar News: 9वीं में प्रवेश के लिए एक से 15 जुलाई तक प्रवेशोत्सव, शिक्षा मंत्री ने अफसरों को दिया टास्क
बिहार में पुलिस बल की संख्या औसत रूप से कम है. कई बार पुलिस की गलती नहीं रहने पर भी भीड़ पुलिस को दोषी बता कर हमला कर देती है. अपराधी बचने के लिए भी भीड़ का सहारा लेते हैं. इससे भी समस्या हो जाती है. – डॉ केके सिंह, एडीजी, एससीआरबी Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE