12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में जमीन-जायदाद के बंटवारे का जल्द होगा समाधान, राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने दिए टिप्स

राजद प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को सुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में राजस्व, भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता और कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने सुनवाई की.

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता ने मंगलवार को कहा कि बिहार के राजस्व अधिकारियों को आम जनता के हित में राजस्व संबंधी कार्यों में तेजी लाने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिहार के आम-आवाम जमीन -जायदाद का बंटवारा पंचायत कोर्ट यानी ग्राम कचहरी और 100 रुपये के स्टांप पेपर पर रजिस्ट्री ऑफिस जाकर बंटवारे का कार्य समय पर पूरा करा लें, जिससे दाखिल खारिज जल्द से जल्द हो सके.

जमीन विवाद सुलझाने के लिए दिए दिशा-निर्देश

राजस्व मंत्री ने कहा कि दाखिल खारिज वक्त पर होने से भू-अर्जन के बाद मुआवजा का भुगतान भी आसानी से हो जायेगा. इन्होंने कहा कि जमीन-विवादों की वजह से आपसी टकराव को समाप्त करने के लिए पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं.

राजद कार्यालय में सुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ

राजद प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को सुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में राजस्व, भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता और कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने सुनवाई की. सुनवाई में लोगों की परेशानियों को सुनने के बाद दोनों मंत्रियों ने अधीनस्थ पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये.

सरकार खेल और खिलाडि़यों को हर स्तर पर प्रोत्साहित करेगी

इस अवसर पर मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि जो खिलाड़ी ऑल इंडिया खेल कर आए हुए हैं, उन्हें इंटर यूनिवर्सिटी खेल में भाग लेने की अनुमति मिलनी चाहिए, इस संबंध में पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति से खेल और खिलाडि़यों के हित में इन सभी को इंटर यूनिवर्सिटी खेल में भाग लेने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है.

Also Read: बिहार में तैयार हो रहा ”को-ऑपरेटिव विजन”, हर पंचायत के खास उत्पाद के लिए बनेगा को-ऑपरेटिव

60 लोगों ने अपनी समस्याओं को मंत्री के सामने रखा

प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि मंगलवार को करीब 60 लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित प्रतिवेदन मंत्री के समक्ष रखे. इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार राम ,निर्भय कुमार अंबेडकर सहित अफरोज आलम, मुकुंद सिंह एवं मनोज यादव ने सुनवाई कार्यक्रम में सहयोग किया.

https://www.youtube.com/watch?v=Cq-AZmrJPH0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें