16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सीवान कलेक्ट्रेट से राजस्व कर्मी एक लाख घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी विभाग की टीम ले गयी पटना

Bihar News: निगरानी विभाग को एक आवेदन दिया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि राजस्व कर्मी ने जमीन की जमाबंदी में सुधार के लिए एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की है. इसके बाद निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.

सीवान. सीवान कलेक्ट्रेट से शुक्रवार को निगरानी विभाग की टीम ने राजस्व विभाग के कर्मी जियाऊल हक अंसारी को एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद टीम राजस्व कर्मी को अपने साथ पटना ले गयी. निगरानी विभाग की टीम को लीड कर रहे डिप्टी एसपी अरुणोदय पांडे ने बताया कि प्रेमशंकर सिंह ने निगरानी विभाग को एक आवेदन दिया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि राजस्व कर्मी ने जमीन की जमाबंदी में सुधार के लिए एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की है. इसके बाद निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.

कार्रवाई के बाद कलेक्ट्रेट में मचा हड़कंप

शुक्रवार को सीवान पहुंची निगरानी की टीम ने दोपहर बाद 1:45 बजे जाल बिछाना शुरू किया. डिप्टी एसपी ने बताया कि निगरानी विभाग की ओर से उपलब्ध करायी गयी राशि को जैसे ही प्रेम शंकर सिंह ने कार्यालय में जाकर राजस्व कर्मी जियाऊल हक अंसारी को दिया, वैसे ही निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा. इसके बाद निगरानी की टीम जैसे ही कर्मी को लेकर राजस्व कार्यालय से बाहर निकली, पूरे कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया. कर्मी को लेकर निगरानी विभाग की टीम पटना चली गयी, जहां न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद उसे जेल भेजा जायेगा. मौके पर निगरानी विभाग के सुजीत कुमार सागर, विकास जायसवाल, इंस्पेक्टर मेहंदी इकबाल, ईश्वर प्रसाद, सिकंदर मंडल, एएसआई जय प्रकाश, कांस्टेबल अभिषेक, राजेश व मणिकांत उपस्थित रहे.

निगरानी के छापे के बाद कलेक्ट्रेट में चला सतर्कता अभियान

सीवान में शुक्रवार को दोपहर दो बजे के आसपास निगरानी द्वारा राजस्व विभाग के सीनियर कर्मी जियाउल हक को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किये जाने के बाद समाहरणालय परिसर में हड़कंप मच गया. यह खबर जैसे ही कर्मियों के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची, प्रशासनिक हलके में भी हड़कंप मच गया. निगरानी की कार्रवाई के दो घंटे बाद उपविकास आयुक्त दीपक सिंह, ओएसडी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता और एसडीएम रामबाबू बैठा प्रशासनिक खंड के सभी कार्यालयों में गये और वहां उपस्थित कर्मियों को निर्देश जारी किया.

Also Read: Bihar News: आधी रात को सदर अस्पताल में पहुंची प्रसूता, डॉक्टर के इंतजार में सुबह होते ही तोड़ दिया दम

उन्होंने कहा कि वे अनावश्यक रूप से बाहर नहीं टहलें, कार्यालय के कार्य से ही बाहर जाएं, आगंतुकों को ज्यादा देर तक कार्यालय में नहीं बिठाएं, यहां तक कि उन्हें बैठने के लिए जगह भी नहीं दें, खड़े-खड़े काम के बारे में पूछें और काम नहीं होने वाला हो तो उन्हें नीयत तारीख पर बुलाएं. ज्ञात हो कि कलेक्ट्रेट के रेवेन्यू कार्यालय में हुई छापेमारी के बाद कई तरह की बातें कही जा रही हैं. यह तो निगरानी अधिकारी ही बताएंगे कि उनके पास इस छापेमारी के दौरान मिले साक्ष्य कितना पुख्ता है. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपित कर्मी को मारते-पीटते कार्यालय से बाहर तक लाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें