काम की खबर : 30 जून तक जरूर करा ले रिवाइज्ड लॉकर एग्रीमेंट, जानिए बैंक लॉकर का चार्ज
सभी सरकारी व प्राइवेट बैंक लॉकर सुविधा उपलब्ध कराती है, जिसके बदले में वे ग्राहकों से सालाना फीस भी वसूलती है. लॉकर की सुविधा देने के लिए बैंक अपने कस्टमर्स से लॉकर के साइज के मुताबिक फीस लेते हैं.
अगर आपने बैंक में लॉकर ले रखा है, तो 30 जून तक आपको रिवाइज्ड लॉकर एग्रीमेंट करना होगा. यह नियम सभी सार्वजनिक सहित अन्य बैंकों के लिए है. मिली जानकारी के अनुसार बैंकों में नये लॉकर लेने वाले ग्राहकों के लिए एग्रीमेंट के नियम एक जनवरी 2022 को लागू हुए. रिजर्व बैंक के गाइडलाइन के अनुसार यह एग्रीमेंट स्टांप पेपर पर होने चाहिए, जो बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के फ्री में देने हैं.
लॉकर के बदले बैंक वसूलते हैं फीस
ऑल इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि महंगी चीजों और महत्वपूर्ण कागजात को सुरक्षित रखने के लिए बैंक अपने ग्राहकों को लॉकर उपलब्ध कराते हैं. ये काफी हद तक सुरक्षित होते हैं, क्योंकि अपने एक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने चोरी, धोखाधड़ी की स्थिति में बैंकों की जिम्मेदारी तय की है. उन्होंने बताया कि सभी सरकारी व प्राइवेट बैंक लॉकर सुविधा उपलब्ध कराती है, जिसके बदले में वे ग्राहकों से सालाना फीस भी वसूलती है.
बैंक के लॉकर का चार्ज
-
लॉकर की सुविधा देने के लिए बैंक अपने कस्टमर्स से लॉकर के साइज के मुताबिक फीस लेते हैं.
-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का लॉकर चार्ज शहरों और साइज पर निर्भर करता है. अर्बन शहरों में छोटे, मिडियम, लार्ज और एक्सट्रा लार्ज साइज लॉकर्स के लिए बैंक दो हजार रुपये, चार हजार रुपये, आठ हजार रुपये और 12 हजार रुपये चार्ज करता है जिसपर जीएसटी अलग से देना होता है.
-
पंजाब नेशनल बैंक ने फ्री विजिट की संख्या को 15 से घटा कर 12 कर दिया है. ग्रामीण और सेमीअर्बन एरिया में लॉकर का सालाना किराया 1250 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक है. अर्बन शहरों में किराया दो हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये साइज पर निर्भर करता है.
-
आइसीआइसीआइ बैंक लॉकर रेंट एडवांस में लेता है साथ लॉकर लेने वाले का बैंक में खाता होना चाहिए. छोटे साइज के लॉकर के लिए 1200 रुपये से पांच हजार रुपये चार्ज करता है. वहीं एक्सट्रा लार्ज साइज लॉकर्स के लिए 10 हजार रुपये से 22 हजार रुपये तक चार्ज करता है.
-
एक्सिस बैंक अर्बन एरिया में लॉकर के लिए 2700 रुपये छोटे लॉकर के लिए, मीडियम साइज के लॉकर के लिए छह हजार रुपये लार्ज साइज के लॉकर के लिए 10,800 रुपये और एक्सट्रा लार्ज लॉकर के लिए 12,960 रुपये चार्ज करता है.
Also Read: पटना के करबिगहिया फ्लाइओवर का बदला डिजाइन, पुल से उतरने व न्यू बाइपास जाने के लिए बनेगा रैंप