खगड़िया: अलौली थाना से महज कुछ दूरी पर अंचल कार्यालय की सुरक्षा में तैनात जवान सोते रहे और चोर राइफल व कारतूस लेकर भाग गये. राइफल व कारतूस की चोरी होने के बाद से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. मंगलवार की देर रात हुई वारदात के बाद से अलौली थाना की पुलिस राइफल की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.
बुधवार को बेगूसराय रेंज के डीआईजी बाबू राम, एसपी अमितेश कुमार, डीएसपी सुमित कुमार ने अलाैली अंचल कार्यालय पहुंच कर अंचल सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की. एसपी के आदेश पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद से अंचल सुरक्षा गार्ड के जवानों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगने लगा.
मालूम हो कि बीती रात अंचल कार्यालय की सुरक्षा में तैनात चार जवानों में से तीन जवानों की राइफल व 90 कारतूस चोरी हो गयी थी. एक जवान की राइफल बच गयी. लोगों ने बताया कि अंचल कार्यालय के गार्ड रूम में जवान सो रहा था. चोरों को भनक लग गयी थी कि रात में जवान सो जाते हैं. इसी का फायदा चोरों ने उठाया है.
राइफल व कारतूस चोरी होने के बाद से पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. कयास लगाया जा रहा है कि राइफल व कारतूस की चोरी में स्माइकर ग्रुप का हाथ हो सकता है. पुलिस स्माइकर ग्रुप के सरगना की तलाश कर रही है.
अलौली अंचल कार्यालय की सुरक्षा में तैनात जवानों की तीन राइफल सहित 90 जिंदा कारतूस की चोरी मामले का राज सीसीटीवी फुटेज से खुल सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अलौली थाना में लगे सीसीटीवी खंगाला जाय तो बहुत कुछ जानकारी जांचकर्ता को मिल जायेगी. सवाल उठता है कि अलौली थाना के अलावे के अंचल कार्यालय व आसपास के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी जांच करने की जरूरत है.
जिले में पहली बार जवानों की एक साथ तीन राइफल चोरी होने की वारदात हुई है. बताया जाता है कि चोरों द्वारा बीते 15 दिनों से अंचल कार्यालय की रेकी की जा रही थी. रेकी के बाद चोरों द्वारा बीती रात घटना को अंजाम दिया गया.
अंचल की सुरक्षा में चार होमगार्ड के जवानों को लगाया गया था. जिसमें अलौली थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी नरेंद्र कुमार, परबत्ता निवासी शशिभूषण गुप्ता, बेलदौर के पनसलवा के रहने वाले योगेन्द्र सिंह व वकील सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया था. चार जवानों में से एक जवान नरेन्द्र कुमार की सरकारी राइफल चोरी होने से बच गयी. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. जबकि होमगार्ड जवान योगी सिंह, वकील सिंह, शशिभूषण गुप्ता की राइफल अज्ञात चोर ले भागे.
एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात अलौली अंचल गार्ड गृहरक्षक जवानों के कमरे से तीन राइफल, 90 कारतूस की चोरी की घटना के बाद अलौली पुलिस द्वारा घटना की छानबीन एवं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.