Loading election data...

VIDEO: कुदरत का तोहफा है मुंगेर का ऋषि कुंड, मलमास मेला देखने रोज उमड़ रही है लोगों की भीड़

Rishi Kund Munger: मुंगेर के ऋषि कुंड में मलमास मेला लगा है.यहाँ दूर दराज से लोग आते हैं और गर्म पानी के कुंड में नहाते हैं. यह स्थान कुदरत का तोहफ़ा है. अभी मलमास मेला में लोगों का हुजूम रोज दिख रहा है. जानिए क्या है इसकी मान्यता और कैसे यहाँ पहुँच सकते हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 6, 2023 4:49 PM

Rishi Kund Munger: मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड में स्थित ऋषि कुंड को कुदरत का एक तोहफा माना जाता है. यहां अभी मलमास मेला लगा हुआ है जो 16 अगस्त तक चलेगा. रोजाना लोग बड़ी तादाद में मेला देखने पहुंच रहे हैं. ऋषि कुंड यूं तो लोग जाड़े के मौसम में पहुंचते हैं और गरम जल के झरनों में नहाते हैं. लेकिन आप अभी मलमास मेला का आनंद लेने यहां पहुंच सकते हैं. साथ ही कुंड में स्नान भी कर सकते हैं. ऋषि कुंड जाने के लिए रेल मार्ग से आप जमालपुर सुल्तानगंज रेलखंड के बीच ऋषि कुंड रेल हॉल्ट से 6 किलोमीटर की दूरी तय कर ऋषि कुंड पहुंच सकते हैं .वहीं बरियारपुर खड़गपुर एनएच 333 मार्ग में बहादुरपुर शिवाला एवं लोहची बाजार से 11 किलोमीटर की दूरी तय करके सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version