Loading election data...

मुजफ्फरपुर में बढ़ा डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा, मिले सात नये मरीज, आकड़ा पहुंचा 130 के पार

मुजफ्फरपुर समेत आसपास के इलाके में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे है. डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2022 2:47 PM

मुजफ्फरपुर. ठंड के बावजूद शहर में डेंगू व चिकनगुनिया का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इसके इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाया है और किट के जरिये जांच की व्यवस्था भी की गयी है. लेकिन इन बीमारियों से बचाव की कोई सुविधा नहीं है. मुजफ्फरपुर समेत आसपास के इलाके में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे है. डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को मुजफ्फरपुर जिले में सात मरीज मिले हैं.

मच्छरों से फैलता है डेंगू व चिकनगुनिया

मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक मरीज मुशहरी प्रखंड में 46 मरीज मिले हैं. जबकि मीनापुर में 15 और कांटी में नौ मरीज हैं. डॉक्टर कहते हैं कि दोनों बीमारियां मच्छरों से फैलती हैं. विभागीय अधिकारी का कहना है कि शहरी क्षेत्र नगर निगम के जिम्मे है. यहां फॉगिग की जिम्मेवारी निगम की है. लेकिन निगम शहरी क्षेत्र में फॉगिंग नहीं करा रहा है. निगम के पास मच्छरों के लार्वा को मारने वाली हर वार्ड के लिए मशीन के अलावा अधा दर्जन फॉगिंग मशीन भी है. लेकिन इसका उपयोग नहीं होता. ऐसी हालत में मच्छरों से बचाव का उपाय नहीं है.

डेंगू से बचाव के उपाय

  • घर के आसपास पानी जमा न होने दें.

  • घर में कीटनाशक दवाई छिड़के.

  • बच्‍चों को ऐसे कपड़े पहनाएं, जिससे उनके हाथ पांव पूरी तरह से ढके रहे.

  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.

  • मच्छर भगाने वाली दवाइयों का प्रयोग करें.

  • टंकियों और बर्तनों को ढक कर रखें.

डेंगू का लक्षण

अचानक तेज बुखार आना

सिर में आगे की और तेज दर्द

आंखों के पीछे दर्द और आंखों के हिलने से दर्द में और तेजी

मांसपेशियों (बदन) व जोड़ों में दर्द

स्‍वाद का पता न चलना व भूख न लगना

Next Article

Exit mobile version