हवाकोल बांध पर मंडरा रहा कटाव का खतरा, धनतोला शिवालय नदी में समाया
बेलवा . किशनगंज प्रखंड के गाछपाड़ा पंचायत के हवाकोल ग्राम के निकट महानंदा नदी पर बने बांध पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है.
बेलवा . किशनगंज प्रखंड के गाछपाड़ा पंचायत के हवाकोल ग्राम के निकट महानंदा नदी पर बने बांध पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है. गाछपाड़ा पंचायत के मुखिया नूर मोहम्मद उर्फ भुट्टो ने जानकारी देते हुए बताया कि हवाकोल ग्राम के निकट महानंदा नदी पर बांध निर्मित है. जिसके कारण हवाकोल ग्राम सहित कई गांव नदी के कटाव से बचे हुए हैं. लेकिन पिछले दिनों हुए लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया एवं बांध पर भी कटाव का खतरा बढ़ गया है.
उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द यदि इस बांध का मरम्मत नहीं कराया गया तो बांध कट जाएगा. बांध के कटने से गाछपाड़ा पंचायत की सैकड़ों एकड़ जमीन पर लगी फसल बर्बाद हो जाएगी एवं काफी घरों को भी नुक्सान होगा. इसलिए मुखिया नूरमोहम्मद एवं जमील अख्तर सहित सभी ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द बांध की मरम्मत कराई जाए.
अब विद्यालय भवन खतरे में
दिघलबैंक . नदियों का जलस्तर घटते ही कटाव तेज हो गया है. बताते चलें कि प्रखंड के पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में कटाव तेज है.वहीं धनतोला पंचायत के बिहार टोला गांव में कनकई नदी के गर्भ में गांव का शिवालय जा चुका है. अब बारी सरकारी स्कूल की है.
मंगलवार को स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीणों की मदद से नदी किनारे बांस से कटाव रोधी कार्य प्रारंभ किया गया.लोगों की माने तो इस गांव में एकमात्र यह स्कूल है. जहां बच्चों का पढ़ाई होता है. अगर समय रहते उसको न बचाया गया तो वह भी नदी में विलीन हो जायेगा. वही प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के सिंघीमारी पंचायत के मंदिरटोला,लोहागाड़ा खुनिया टोला एवं पत्थरघट्टी पंचायत के कई गांव में कावट जारी हैं.
posted by ashish jha