इस Bhojpuri Film में रितेश और काजल राघवानी का हॉट रोमांस है चर्चा में, Film Trailer देख ही आप हो जाएंगे..

भोजपुरी फिल्म ( Bhojpuri Film ) 'प्रजातंत्र' का ट्रेलर रिलीज हो गया. इसमें भोजपुरी के दो सबसे चर्चित कालाकार ( Ritesh Pandey ) और सुपर हॉट एक्ट्रेस ( super hot actress ) काजल राघवानी ( Kajal Raghavani ) ने काम किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2022 5:13 PM

पटना. भोजपुरी फिल्म ( Bhojpuri Film ) के स्टार रितेश पांडेय ( Ritesh Pandey ) और सुपर हॉट एक्ट्रेस ( super hot actress ) काजल राघवानी ( Kajal Raghavani ) की फिल्म ‘प्रजातंत्र’ का ट्रेलर रिलीज हो गया. फिल्म का ट्रेलर फटाफट वायरल भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में रितेश और काजल की जोड़ी को खूब पसंद भी किया जा रहा है. इसमें दोनों का स्वीट लव देखने को मिल रहा है. इसे अलग अंदाज में फिल्माया गया है. इसे फिल्म को देखकर दर्शक खूब एंजॉय करेंगे.

फिल्म ‘प्रजातंत्र’ ( Prajatantra ) का ट्रेलर रिलीज

फिल्मा “प्रजातंत्र” ( Bhojpuri Film Prajatantra ) एक राजनीति पर आधारित फिल्म हैं, जो लोगों के दिल को छू रही है. फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है. फिल्म में राजनीति के साथ-साथ दर्शकों को जोरदार एक्शन भी देखने को मिलने वाला है. इस फिल्म के बारे में फटाफट डिजिटल के ऑनर केसी चौधरी, उज्जवल छावड़ा (सोनू ) ने बताया कि ये फिल्म एकदम नई सोच और कहानी के साथ बनाई गई है, जो दर्शको को भरपूर मनोरंजन करेगी. इसमें दर्शकों को एक्शन और राजनीति के अलावा रितेश पांडेय और काजल राघवानी के बीच एक स्वीट सी प्रेम कहानी देखने को मिलेगा. इस जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं. ये भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पसंद की जाने वाली जोड़ियों में से एक है.


फिल्म में रितेश पांडेय ( Ritesh Pandey ) और काजल राघवानी ( Kajal Raghavani ) हैं

फिल्म “प्रजातंत्र” ( Prajatantra )में रितेश और काजल के साथ संजय पांडेय और विनीत विशाल जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं. फिल्म का निर्माण शांति फिल्म प्रोडक्शन, जेएमएस इन एसोसिएशन विद मैड्स मूवीज और एक्सुअल मूवीज बैनर तले किया गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष यादव, समीर आफताब, अविनाश रोहरा हैं तो वहीं, इस फिल्म की कहानी को राकेश त्रिपाठी ने लिखा है. इस फिल्म को एचएस पवन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. म्यूजिक मधुकर आनंद का है.

Next Article

Exit mobile version