14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri: रितेश पांडे ‍और कल्पना का यह गाना ‘बहियां जो हमरी पकड़ी’ You Tube पर कर रहा ट्रेंड, देखें Video

Ritesh Pandey And Kalpana Bhojpuri Song: बहियां जो हमारी पकड़ी' गाने को कल्पना पटवारी और रितेश पांडे ने गाया है. इस गाने में रितेश पांडे के साथ के भोजपुरी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस अंजली झा नजर आ रही हैं. इस गाने को महज तीन दिनों में 1,391,930 views मिल चुके हैं.

Ritesh pandey bhojpuri song: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey ) और कल्पना पटवारी (Kalpana Patowary) का नया भोजपुरी गाना 2022 ‘बहियां जो हमारी पकड़ी’ ( Bahiyan Jo Hamari Pakadi) रिलीज हो गया है. लंबे समय के बाद कल्पना पटवारी का भोजपुरी गाना सामने आया है. ‘बहियां जो हमारी पकड़ी’ भोजपुरी गाना रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचाने लगा है. इस गाने को बीते शुक्रवार को रिलीज किया गया था. इस गाने का धुन दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav nirahua) के मशहूर गाना निरहु रहे बिमार… निरहुआ सटल रहे से मिलता-जुलता है. बता दें कि निरहुआ और निरहुआ सटल रहे गाना से ही मशहूर हुए थे.

बता दें कि इस गाने का वीडियो Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इस गाने को रितेश पांडे की आवाज में बेहतरीन गाया गया है. इसे बड़े स्तर पर फिल्माया गया है. एक्ट्रेस अंजलि झा ने गाने में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें