Ritesh Pandey Song: रितेश पांडे का ‘गोरकी पतरकी रे’ गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम, देखें Video

रितेश पांडे के वायरल हो रहे इस गाने के बोल हैं... 'गोरकी पतरकी रे मारे गुलेलवा जियरा उड़ी उड़ी जाए' इससे पहले यह गाना मशहूर सिंगर मोहम्मद रफी और आशा भोसले गा चुकी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2022 9:33 PM

भोजपुरी के सुपरस्टार गायक तथा अभिनेता रितेश पांडे का एक गाना यू-ट्यूब पर धमाल मचाए हुए है. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव के साथ-साथ रितेश पांडे का भोजपुरी उद्योग में अपना अलग ही स्वैग है. इन दिनों रितेश पांडे का एक भोजपुरी गाना जमकर वायरल हो रहा है. इसा गाले का बोल हैं. ‘गोरकी पतरकी रे मारे गुलेलवा जियरा उड़ी उड़ी जाए’. बता दें यह फिल्म बॉलीवुड का एक मशहूर गाना है. जिसे जाने-माने दिग्गज गायक स्व. मोहम्मद रफी और आशा भोसले ने अपना आवाज दिया था.

रैप के साथ नए अवतार में ‘गोरकी पतरकी रे’

मोहम्मद रफी और आशा भोसले के इस मशहूर गाने को अब भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडे नए ढंग में लेकर आए हैं. इस सांग को बदले हुए अंदाज में रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने मिलकर गाया है. यू-ट्यूब पर रिलीज होने के बाद अब तक इस रितेश पांड को 65 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.

गाने में रैप करते दिख रहे हैं रितेश

इस गाने में नए म्यूजिक के साथ-साथ एक अलग भोजपुरी टच दिया गया है. यही नहीं, रितेश पांडे इस गाने में रैप करते भी दिख रहे हैं. भोजपुरी का सबसे बड़ा हिट (व्यूज के मामले) गाना दे चुके रितेश पांडे इन दिनों अलग तरह के फॉर्मेट पर काम कर रहे हैं. रितेश पांडे लगातार पुराने गानों को नए अंदाज में लेकर आ रहे है. बता दें कि इससे पहले रितेश पांडे ‘जा ए चंदा ले आबा खबरिया’ और ‘काशी हिले पटना हिले’ लेकर आए थे जिसे काफी पसंद किया गया.

Next Article

Exit mobile version