Bhojpuri Song: ‘पतरी कमरिया आय हाय हाय’ गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल, देखें वीडियो

भोजपुरी के मशहूर सिंगर रितेश पांडे आज कोई पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके गानों का हर कोई दीवाना है और सभी उनके नए गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में अगर आप भी रितेश पांडे का फैन हैं और उनके नए गाने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. देखें रितेश पांडे का यह नया गाना...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2022 11:04 PM

#VIDEO | पतरी कमरिया आय हाय हाय | #Ritesh Pandey, #Antra Singh Priyanka | Bhojpuri Songs New

रितेश पांडे का नया गाना रिलीज हो चुका है. उनके नए गाने का टाइटल ‘पतरी कमरिया आय हाय हाय’ है. रितेश पांडे ने ‘पतरी कमरिया आय हाय हाय’ को भोजपुरी की मशहूर फीमेल सिंगर अंतरा सिंह के साथ मिलकर गाया है. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब रितेश पांडे अंतरा सिंह के साथ गाना गा रहे हैं. इससे पहले भी दोनों स्टार एक साथ गाना गा चुके हैं. इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर श्याम सुंदर हैं. गीतकार विशाल हैं. गाने को लेकर रितेश पांडे ने कहा की जैसे मेरे पिछले सब गाने को लोगों ने प्यार दिया है, मुझे उम्मीद है इस गाने को भी लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा. इस गाने को यू-ट्यूब पर महज आठ घंटे में 169,674 views मिल चुका है.

Next Article

Exit mobile version