30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, जीता बेस्ट सीए एसोसिएशन का अवार्ड 

Buxar: क्सर जिले के ईटाढी थाना क्षेत्र के महिला गांव की रहने वाली ऋतु कुमारी ने वर्ल्ड फोरम ऑफ अकाउंटेंट्स में दूसरा स्थान हासिल किया है.

बक्सर जिले के ईटाढी थाना क्षेत्र के महिला गांव के रविकांत ओझा उर्फ ‘डब्लू ओझा’ की बेटी ऋतु कुमारी ने वर्ल्ड फोरम ऑफ अकाउंटेंट्स (WoFA) में दूसरा स्थान हासिल किया है. दिल्ली में आयोजित WoFA कार्यक्रम में उन्हें यह पुरस्कार पूरे भारत में दूसरे सर्वश्रेष्ठ चार्टड अकाउंटेंट स्टूडेंट एसोसिएशन का मिला है. 

क्या है WoFA ? 

वर्ल्ड फोरम ऑफ अकाउंट्स (WoFA) कार्यक्रम हर साल इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आयोजित करता है. जिसे इस बार आईसीएआई के नॉर्दर्न इंडिया रीजनल काउंसिल (NIRC) ने होस्ट किया था.  

Untitled Design 2025 02 05T145831.382
बक्सर की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, जीता बेस्ट सीए एसोसिएशन का अवार्ड  3

NICASA की सचिव हैं ऋतु 

डीएवी और कैंब्रिज स्कूल बक्सर से स्कूली शिक्षा प्राप्त कर ऋतु सीए की तैयारी के लिए दिल्ली का रुख की. तैयारी के साथ-साथ ऋतु ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन भी किया. पढ़ाई के साथ-साथ ऋतु सीए के कई कार्यक्रम और कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेती रही हैं. वो इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के नॉर्दर्न इंडिया चार्टड अकाउंटेंट स्टूडेंट एसोसिएशन की सचिव भी हैं. उन्होंने 10 अप्रैल 2024 को चुनाव जीत कर ये मुकाम हासिल किया था. 

Untitled Design 2025 02 05T145930.202
बक्सर की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, जीता बेस्ट सीए एसोसिएशन का अवार्ड  4

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ पर CM योगी की दो टूक, कहा- षड्यंत्रकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शेंगे नहीं

ऋतु ने क्या कहा? 

ऋतु ने बताया कि यह भ्रम है कि सीए की तैयारी करने वाले छात्र लगातार पढ़ाई ही करते रहते हैं. ऐसा नहीं है अपने अन्य स्किल्स को बढ़ाने और पर्सनैलिटी के विकास के लिए सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहिए और योगदान भी देना चाहिए. उनके पिता रविकांत ओझा उर्फ डब्लू ओझा ने बताया कि यह बक्सर जिले के लिए गौरव का क्षण है.

इसे भी पढ़ें: पटना, भागलपुर नहीं यह है बिहार का सबसे पुराना जिला, मिनी दार्जिलिंग के नाम से है फेमस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें