मोतिहारी. 17 से 20 नवंबर तक जिले के सभी नदियों, छठ घाटों व तालाबों की विशेष पहरेदारी होगी. जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने छठ व्रतियों व उनके परिवारों के किसी तरह की समस्या न हो, इसका ध्यान रखते हुए विशेष कार्ययोजना तैयार किया है और उसे समय पर लागू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. अनियंत्रित भीड़ की संभावना को देखते हुए कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं और हर स्तर से मुस्तैदी बरतने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल द्वारा दी गयी है. बताया गया कि घाटों पर भीड़ अनियंत्रित होने से भगदड़ होने की संभावना होती है और मानव क्षति के साथ दुर्घटनाएं होती है. जो योजना तैयार की गयी है उसके कुछ केन्द्र बिन्दू इस तरह से है.
-नदी घाटों व तालाबों की बैरिकेडिंग
खतरनाक नदी घाटों को चिह्नित कर उसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है. बैरेकेडिंग इस तरह से करने का निर्देश दिया गया है कि कोई वहां नहीं पहुंचे और डूबने की स्थिति न आये. साथ ही सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है.
-चिकित्सीय व्यवस्था व क्यूएमआरटी की प्रतिनियुक्ति
घाटों पर चिकित्सीय सेवा बहाल करने के साथ क्यूएमआरटी की प्रतिनियुक्ति रहेगी. कोई बीमार पड़ता है या किसी तरह की दुर्घटना होती है,इसके लिए चिकित्सीय व्यवस्था अपटूडेट रहेगी.तमाम तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी.
-गोताखाेरों व मोटरवोट चालकों की प्रतिनियुक्ति
घाटों पर गोताखारों व मोटरवोट चालकों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. विभागीय निर्देशों के अनूसार,उन्हें मानदेय दिया जायेगा.शहर से लेकर गांवों तक के घाटों पर यह सुविधा दी जायेगी और इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है.
-घाटों के किनारे रौशनी की व्यवस्था
घाटों के किनारे रौशनी की पूरी व्यवस्था की जायेगी. शाम होने के बाद ब्रतियों व उनके सदस्यों को अंधेरा में नहीं रहना पड़े,इसके लिए रौशनी के चकाचौंध व्यवस्था किये जायेगे.
– संचालित होंगे ऑनसाइट नियंत्रण कक्ष
छठ घाटों के किनारे ऑनसाइट नियंत्रण कक्ष का संचालन होगा. अधिकारियों की तैनाती कक्ष में रहेगी और वे सभी तरह की संभावित गतिविधियों पर अपनी नजर रखेंगे.जरूरत के अनूसार,आवश्यक निर्देश भी जारी करेंगे.
-घाटों पर नहीं बजेंगे पटाखे
घाटों पर पटाखें की बिक्री नहीं होंगी. बजाने पर प्रतिबंध रहेगा.17 से 20 नवंबर तक यह आदेश रहेगा. स्थानीय स्तर से इस पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. पटाखा बजाने पर पकड़ने जाने पर कार्रवाई होगी.
-नहीं चलेंगे निजी नाव
घाटों पर किसी भी सूरत में निजी नाव का परिचालन नहीं होगा.नहाये खाये से लेकर सुबह में अर्घ्य देने तक यह आदेश लागू रहेगा. अगर कहीं निजी तौर पर नाव चलाने की सूचना मिलती है तो नाविक पर कार्रवाई की जायेगी.
डीएम, एसपी समेत अधिकारियों ने लिया छठ घाटों का जायजा
इधर, बेतिया में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहर के विभिन्न घाटों पर की जा रही तैयारियों का जायजा जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी समेत अन्य अधिकारियों ने सोमवार को किया. इस दौरान अधिकारियों ने सागर पोखरा, उतरवारी पोखरा, संत घाट, दुर्गाबाग छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों से छठ घाट से संबंधित फीडबैक लिया.
सुरक्षा के उपाय करने का निर्देश
डीएम श्री राय ने सागर पोखरा के चारों तटों का निरीक्षण किया. जहां सीढ़ी के बावजूद आगे ज्यादा गहरा पानी होने के कारण वहां सुरक्षा के उपाय करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि शहर के विभिन्न घाटों पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था एवं छठव्रतियों के सुविधा में कोई चूक नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखना है. उन्होंने निगम आयुक्त एवं सिटी मैनेजर को तालाबों में फैले गंदगी एवं कचरा की सफाई कर सीढ़ीयों पर लगे सैवाल एवं काई को साफ करने का निर्देश दिया. उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने एवं यातायात व्यवस्था सुचारु रहे, इसके लिए पुलिस अधीक्षक को भी आवश्यक पहल करने की बात कही.
Also Read: दरभंगा प्रमंडल में गठित हुआ बिहार का पहला मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण, अब मुआवजा लेने में होगी सहूलियत
पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग के साथ ही साथ पूरे छठ घाट परिसरों में आयोजकों से समन्वय स्थापित कर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. महिला छठ व्रतियों की सुविधा के लिए घाटो पर पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम बनाने का भी निर्देश दिया. ज्यादा गहराई वाले घाटों पर इसके आगे जाना खतरनाक है की तख्ती लगवाने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्युत कार्यपालक अभियंता को घाटों पर बिजली व्यवस्था की अच्छे तरीके से निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने निगम आयुक्त को घाटों की तरफ जाने वाली सड़कों, पहुंच पथों की लेबलिंग कराने, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, चूना ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आदि व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसके साथ हीं घाटों पर निरंतर मेडिकल टीम की भी तैनाती का निर्देश दिया.
पुलिस बलों की होगी प्रतिनियुक्ति
पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि उतरवारी पोखरा छठ घाट पर विद्युत तार पंडाल से काफी नजदीक है. छठव्रतियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से पंडाल की हाईट कम करने की आवश्यकता जतायी. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, एसडीएम डा. विनोद कुमार, निगम आयुक्त शम्भू कुमार, एएसडीएम अनिल कुमार, एसडीपीओ माहताब आलम, नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार समेत सिटी मैनेजर, सफाई निरीक्षक एवं स्थानीय पार्षद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.