24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के खिलाफ, तेजस्वी बोले- यह संवैधानिक ढांचे पर प्रहार 

RJD: लोकसभा में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल पेश होते ही बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने इसका जोरदार विरोध किया है. पार्टी के नेता और सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस बिल को संवैधानिक ढांचे पर प्रहार बताया है.

RJD opposes One Nation One Election: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पेश किया. इस पर बिहार में विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि आरजेडी ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के खिलाफ है. यब बिल संवैधानिक ढांचे पर प्रहार है. तेजस्वी यादव आज ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा’ को लेकर मधेपुरा पहुंचे. यहां पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का विरोध करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के मुद्दे गौण हो जाएंगे. प्रदेश के चुनाव स्थानीय मुद्दे पर होते हैं, वह मुद्दा समाप्त हो जाएगा. 

RSS के एजेंडे को लागू करना चाहती है BJP

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे को लागू करना चाहते हैं, इसीलिए हमलोग कहते हैं कि ये लोग संविधान के विरोधी हैं. अभी भाजपा के लोग कह रहे हैं, ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’, फिर आगे कहेंगे ‘वन नेशन, वन पार्टी ‘ और उसके बाद कहेंगे कि ‘वन नेशन, वन लीडर’. आखिर इसका मतलब क्या है? बाद में पता चलेगा कि अब प्रदेश में विधानसभा चुनाव की जरूरत ही नहीं है, नॉमिनेटेड मुख्यमंत्री दे दो. इसलिए, भाजपा के लोग मुख्य मुद्दे पर बात ही नहीं करते हैं.

विज्ञापन पर करोड़ों रुपए खर्च करते हैं प्रधानमंत्री 

उन्होंने कहा कि इसे लेकर कम खर्च होने का तर्क दिया जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री विज्ञापन पर करोड़ों रुपए खर्च करते हैं. 11 साल में केंद्र सरकार विज्ञापन पर कितना खर्च की है, यह बता दें. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित ‘महिला संवाद यात्रा’ को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी 15 दिन की यात्रा पर 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च कर रहे हैं, जदयू के सांसद ललन सिंह बताएं कि यह पैसा कहां से आया. 

इसे भी पढ़ें: Khan Sir लड़ेंगे विधानसभा चुनाव! जानिए क्यों बोले- बिहार को है बड़े बदलाव की जरूरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें